ऊर्जा मंत्री का दावा -उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से सस्ती दरों पर बिहार में मिल रही है बिजली..

Patna - बिहार सरकार उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से भी सस्ती बिजली राज्य के निवासियों को उपलब्ध करवा रही है यह दावा बिहार सरकार के पूजा विभाग द्वारा किया जा रहा है. इसके साथी स्मार्ट प्रीपेड मीटर के फायदे की भी चर्चा अलग-अलग स्तर पर अधिकारियों द्वारा की जा रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग स्मार्ट प्रीपेड मीटर अपने घरों में लगा है, जबकि विपक्षी दल राजद और कांग्रेस स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लूट मीटर बता विरोध कर रही है.
ऊर्जा विभाग ने मीडिया कर्मियों को जानकारी दी है कि राज्य सरकार द्वारा बी०पी० एल० परिवार के लोगों को अत्यंत सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के लिए निर्धारित टैरिफ (बिजली दर) में से अधिकांश हिस्से पर अनुदान दिया जा रहा है.बिजली उपभोक्ताओं को मासिक विपत्रीकरण हेतु टैरिफ का निर्धारण बिहार विद्युत विनियामक आयोग द्वारा किया जाता है। राज्य में बी०पी०एल० श्रेणी के कुल लगभग 59 लाख उपभोक्ता है जिसमें 10 लाख उपभोक्ताओं के द्वारा अपने परिसर में स्मार्ट मीटर लगाया गया है।
ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने बताया गया कि राज्य के बी०पी०एल० परिवार के लोगों को अत्यंत सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के लिए निर्धारित टैरिफ (बिजली दर) में से अधिकांश हिस्से (73.4%) पर राज्य सरकार द्वारा अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बिहार में लोगों को प० बंगाल और उत्तर प्रदेश जैसे बड़े पड़ोसी राज्यों की तुलना में सस्ती बिजली मुहैया करायी जा रही है।राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना अन्तर्गत राज्य के विद्युत उपभोक्ताओं को वित्तीय वर्ष 2024-05 हेतु 15,343 करोड़ रूपये का अनुदान स्वीकृत किया गया है। इस प्रकार बी०पी०एल० श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए विनियामक आयोग द्वारा निर्धारित विद्युत दर रू 7.42 प्रति यूनिट में से रू 5.45 प्रति यूनिट का वहन राज्य सरकार द्वारा करते हुए इस श्रेणी के उपभोक्ताओं से मात्र रू 1.97 प्रति यूनिट की दर से विपत्रीकरण किया जाता है।
उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर से रिचार्ज करने हेतु उनके आवास पर ही मीटर रीडर के द्वारा रिचार्ज की सुविधा के अतिरिक्त बिजली बिल कलेक्शन काउन्टर, पंचायत स्तर पर कार्यरत कॉमन सर्विस सेन्टर (सी०एस०सी०) स्मार्ट मीटर मोबाईल एप्प एवं अन्य विभिन्न ऑनलाईन माध्यम उपलब्ध है। प्रीपेड मीटर का बैलेन्स उपभोक्ता के 7 दिन के औसत खपत से कम होने पर एस०एम०एस० (SMS) के माध्यम से सूचना दी जाती है एवं बैलेन्स शून्य होने पर उपरान्त पुनः सूचना दी जाती है जिसके पश्चात ग्रामीण क्षेत्रों में पाँचवें दिन एवं शहरी क्षेत्र में तीसरे दिन सिर्फ कार्य दिवस को पूर्वाण 10 बजे से 02 बजे अपराह्ण तक ही विद्युत विच्छेदन होता है। इसके अलावे ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं के स्मार्ट प्रीपेड मीटर में ही पुश बटन की सुविधा दी गई है जिसे उपयोग कर उपभोक्ता 72 घंटे (3 दिन) तक निगेटिव बैलेन्स रहने पर भी अपना बिजली आपूर्ति चाल रख सकते हैं।
इसके अतिरिक्त विद्युत कम्पनियों द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने से पहले उपभोक्ताओं को इसकी कार्य प्रणाली के बारे अवगत कराये जाने का निर्णय लिया गया है। इसके अन्तर्गत स्मार्ट प्रीपेड मीटर अधिष्ठापन के पूर्व उपभोक्ताओं को जागरूक करने हेतु व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उपभोक्ताओं के परिसर में या सरकारी भवनों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के साथ पुराने मीटर को भी रखा जा रहा है ताकि उपभोक्ता स्मार्ट प्रीपेड मीटर में हो रहे खपत की तुलना करते हुए वास्तविक खपत के विषय में संतुष्ट हो सके।