darsh news

नालंदा में स्कूल में घुसकर प्रधानाध्यापक पर फायरिंग,तेजस्वी ने CM और PM पर साधा निशाना

Entered school in Nalanda and fired on principal, Tejashwi t

Patna- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से बिहार में कानून व्यवस्था के सवाल पर सरकार को घेरा है. नालंदा के एक स्कूल में घुसकर प्रधानाध्यापक पर सरेआम फायरिंग करने के एक वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना सदा है.

 नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लिखा है कि बिहार में सरकारी अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि जब 𝐏𝐌 और 𝐂𝐌 दोनों 𝐂𝐌 के गृह जिला नालंदा में उपस्थित थे तब उसी वक्त नालंदा में सरकारी गुंडे सरेआम स्कूल में घुस मुख्य अध्यापक को गोली मार तांडव मचा रहे थे।

प्रधानमंत्री जी तो अपराधियों के कपड़े और गमछे का रंग देख कर इसे राम राज्य ही कहेंगे। वैसे भी अब चुनाव बीत गए इसलिए प्रधानमंत्री को आगामी चुनाव प्रचार में ही 𝟐𝟓 साल पहले का तथाकथित जंगलराज दिखेगा। ऐसा ही 𝐂𝐌 समेत समस्त 𝐍𝐃𝐀 नेताओं का भी रवैया होगा तब तक सरकारी अपराधी यूं ही सत्ता संरक्षण में हजारों नागरिकों की जब चाहे जहां चाहे बलि लेते रहेंगे। 

Scan and join

darsh news whats app qr