darsh news

Entertainment News : Harnaaz Sandhu, Sonam Bajwa, Vani Kapoor, Kriti Sanon, Zareen Khan, Malaika Arora। Viral News । Viral Video...

बॉलीवुड की सबसे चर्चित एक्शन फ्रेंचाइजी 'बागी' 4 का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। टाइगर श्रॉफ का दमदार एक्शन एक बार फिर से इस फिल्म में नजर आएगा। वहीं 'बागी 4' की रिलीज से पहले फिल्म की पूरी स्टार कास्ट एक साथ पैपराजी के सामने पोज देती नजर आई।

Entertainment News : Harnaaz Sandhu, Sonam Bajwa, Vani Kapoo
Bollywood Actress- फोटो : Google Image

Entertainment News : बॉलीवुड की सबसे चर्चित एक्शन फ्रेंचाइजी 'बागी' 4 का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। टाइगर श्रॉफ का दमदार एक्शन एक बार फिर से इस फिल्म में नजर आएगा। वहीं 'बागी 4' की रिलीज से पहले फिल्म की पूरी स्टार कास्ट एक साथ पैपराजी के सामने पोज देती नजर आई। देखिए कैसे टाइगर, सोनम और हरनाज तीनों ही बेहद खुश नजर आ रहे हैं। वहीं, मुंबई एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को स्पॉट किया गया। इस दौरान मलाइका काफी कूल लग रही थीं। एक्ट्रेस के सनग्लासेस भी उनको बहुत सूट कर रहे थे। एयरपोर्ट पहुंचकर उन्होंने पैप्स को जमकर पोज दिए। बता दें कि, मुंबई एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस जरीन खान को स्पॉट किया गया। इस दौरान वो काफी कैजुअल लुक में नजर आईं। एयरपोर्ट पहुंचकर उन्होंने पैप्स को जमकर पोज दिए और फिर वहां से रवाना हो गईं। आपको बता दें कि, बॉलीवुड की सबसे हॉट और स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक कृति सेनन हर बार अपने लुक से सबका ध्यान खींच लेती है। इस बार भी एक्ट्रेस मुंबई में नजर आई। बात करें लुक की तो व्हाइट और ब्लू मिडी ड्रेस में कृति बेहद अट्रैक्टिव लग रही हैं। साथ ही, मुंबई एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस वाणी कपूर को स्पॉट किया गया। इस दौरान वाणी ब्लू चेक प्रिंट शर्ट और जींस पहनें नजर आईं। एक्ट्रेस का ये लुक काफी कैजुअल था। उनके एयरपोर्ट पहुंचते ही, उनकी फोटोज लेने वालों की भीड़ लग गई। जिसके बाद उन्होंने पैप्स को जमकर पोज दिए।


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :   

Bihar News : होल्डिंग टैक्स बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के जमा करने का जानें अंतिम तारिख, वरना देना होगा 1.5 प्रतिशत पेनल्टी... https://darsh.news/news/Bihar-News-Holding-tax-bina-kisi-atirikt-shulk-ke-jama-karne-ka-jaanein-antim-tareekh-varna-dena-hoga-1-5-pratishat-penalty-464634



Scan and join

darsh news whats app qr