darsh news

शिवहर के इस प्रत्याशी को देख हर कोई है हैरान, खुद को जंजीर में जकड़ इस हठ के साथ हैं चुनाव मैदान में...

शिवहर के इस प्रत्याशी को देख हर कोई है हैरान, खुद को जंजीर में जकड़ इस हठ के साथ हैं चुनाव मैदान में...

Everyone is surprised to see this candidate from Shivhar.
शिवहर के इस प्रत्याशी को देख हर कोई है हैरान, खुद को जंजीर में जकड़ इस हठ के साथ हैं चुनाव मैदान में.- फोटो : Darsh News

शिवहर: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी अपने पक्ष में एवं पार्टियाँ अपने उम्मीदवार के पक्ष में लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान कहीं कोई प्रत्याशी घर घर घूम कर जनसंपर्क में व्यस्त हैं तो कुछ पार्टी के नेता हेलिकॉप्टर से घूम कर जनसभाएं कर रहे हैं। इस बीच शिवहर से एक प्रत्याशी की हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है। यह प्रत्याशी अपने आपको जंजीरों में जकड़ कर अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं। यह प्रत्याशी हैं शिवहर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी संजय संघर्ष सिंह। 

शिवहर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी संजय संघर्ष सिंह के चुनाव प्रचार का तरीका देख हर कोई हैरान है। उन्होंने खुद को जंजीरों में जकड़ लिया है और फिर लोगों के बीच जा रहे हैं। वे अपने पक्ष में लोगों से मतदान की अपील कर रहे हैं। इस प्रत्याशी का कहना है कि वह कोई सत्ता या पॉवर में आने के लिए चुनाव नहीं लड़ रहे हैं बल्कि वह बागमती नदी के अदौरी खोरी पाकड़ पुल निर्माण के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं। नामांकन करवाने के बाद उन्हें चुनाव आयोग ने उन्हें चुनाव चिह्न जंजीर दिया है तो अब उन्होंने खुद को ही जंजीरों में जकड़ लिया। 

यह भी पढ़ें    -    छठ के अवसर पर ट्रेनों में भीड़ अपार, विपक्ष नहीं चूक रहा मौका पूछा कहां हैं ट्रेनें 12 हजार....

निर्दलीय प्रत्याशी संजय संघर्ष कहते हैं कि जब चुनाव आयोग ने उन्हें जंजीर चुनाव चिह्न दिया है तो वे उसी से अपने आपको जकड कर लोगों के बीच जा रहे हैं। अगर चुनाव में जनता उन्हें आशीर्वाद देती है तो पुल का निर्माण हो जायेगा। बता दें कि संजय संघर्ष सिंह पिछले चुनाव में भी निर्दलीय चुनाव लड़े थे और उस वक्त भी उन्हें चुनाव चिह्न जंजीर ही मिला था। उन्होंने पुल निर्माण के लिए संघर्ष छेड़ रखा है और अपनी दाढ़ी भी इसी प्रण के साथ बढ़ा रहे हैं कि जब तक पुल निर्माण नहीं होगा तब तक वे अपनी दाढ़ी नहीं काटेंगे।

यह भी पढ़ें    -    लोक आस्था के महापर्व छठ के पहले दिन गंगा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, हर जगह रहा भीड़ का नजारा...


Scan and join

darsh news whats app qr