EVM जागरूकता अभियान की शुरुआत, दानापुर SDM ने हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को किया रवाना...
दानापुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को EVM और VVPAT के सही प्रयोग की जानकारी देने के लिए मोबाइल डेमोनेशन व्हीकल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

Patna : दानापुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को EVM और VVPAT के सही प्रयोग की जानकारी देने के लिए मोबाइल डेमोनेशन व्हीकल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह विशेष वाहन रोज़ाना तय रोस्टर के अनुसार विभिन्न इलाकों में जाएगा और मतदाताओं को जागरूक करेगा। इसमें मौजूद मास्टर ट्रेनर और डाटा ऑपरेटर लोगों को वोटिंग की पूरी प्रक्रिया समझाएंगे।
मतदाता इस दौरान न सिर्फ यह जान सकेंगे कि ईवीएम पर वोट कैसे डाला जाता है, बल्कि वीवीपैट मशीन से निकलने वाली पर्ची भी देख पाएंगे। साथ ही अगर किसी को कोई संदेह या सवाल होगा, तो मौके पर मौजूद प्रशिक्षक उन्हें विस्तार से समझाएंगे।
अधिकारियों ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य मतदाताओं में मतदान प्रक्रिया को लेकर पारदर्शिता और विश्वास बढ़ाना है ताकि अधिक से अधिक लोग आगामी चुनाव में उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/cm-nitish-ke-karyakram-mein-hungama-alpsankhyak-samaj-ke-logon-ne-jatayi-apni-narazgi-kaha-pending-vethan-jari-kijiye-809441