सेना के काफिले में विस्फोट, 32 के मारे जाने की सूचना..

Desk:- बड़ी खबर पड़ोसी देश पाकिस्तान के बलूचिस्तान से है जहां पाकिस्तानी सेना पर एक बार फिर से बड़ा हमला हुआ है, जिसमें 32 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है.
मिली जानकारी के अनुसार कराची-क्वेटा हाईवे पर खुजदार के जोरो पॉइंट के पास हुए सेना के काफिले पर बम धमाका हुआ है.इस काफिले में बस समेत आठ गाड़ियां शामिल थी. इस विस्फोट में एक बस समय तीन गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें 32 सेना के जवानों के मारे जाने की सूचना है जबकि दर्जनों घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह एक सुनियोजित आत्मघाती हमला प्रतीत होता है, जिसमें बड़ी मात्रा में विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया.