darsh news

जाली नोट के कारोबार का भंडाफोड़, घर में ही जुगाड़ किया इतना कुछ

Fake currency business busted, so much was made at home

खबर सीतामढ़ी से है जहां पुलिस ने जाली नोट के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. सीतामढ़ी एसपी मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है. एसपी ने बताया कि, बेलसंड डीएसपी सोनम कुमारी के नेतृत्व में गठित टीम ने चार लोगों को एक साथ गिरफ्तार किया है. इसके पास से जाली नोट, नोट छापने की मशीन और कागज के बंडल बरामद किया है.

बताया जा रहा है कि चारों बदमाश पड़ोसी जिले शिवहर में नोट छापने का कारोबार अपने घर में करते थे. पकड़े गए अपराधियों में पड़ोसी देश नेपाल का चंदन, मेजरगंज का रवि भूषण और राजेश और शिवहर का संजय शामिल है. परसौनी थाना क्षेत्र के भगवानपुर में संजय बाजार में जाली नोट को चलाने आया था जिसकी सूचना पुलिस को मिली.

जिसके बाद परसौनी थाना प्रभारी सुनीता कुमारी ने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी. उसके बाद पुलिस ने सोनम कुमारी के नेतृत्व में छापेमारी कर नोट छापने की मशीन के साथ चार बदमाशों को धर दबोचा है. पकड़े गए सभी बदमाशों से पूछताछ जारी है. बताया जा रहा है कि, संजय राउत नेपाल के सरलाही का निवासी है. वह नेपाल में भी काफी दिनों से वांछित है.

दर्श न्यूज के लिए सीतामढ़ी से सौरभ की रिपोर्ट  

Scan and join

darsh news whats app qr