खाद की कमी से परेशान हैं किसान, औरंगाबाद में आपस में ही भिड़े फिर तो...
खाद की कमी से परेशान हैं किसान, औरंगाबाद में आपस में ही भिड़े फिर तो...

औरंगाबाद: बिहार में इन दिनों खेती को लेकर खाद की कमी और किसानों की मांग को देखते हुए अजीबोगरीब माहौल बना हुआ है। एक तरफ सरकार खाद की कमी पूरा करने का दावा करती है तो दूसरी तरफ जमीनी हकीकत कुछ और ही है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला औरंगाबाद में जहां खाद लेने के लिए दर्जनों किसान आपस में ही भिड़ गए। मामला औरंगाबाद डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक परिसर स्थित बिस्कोमान उर्वरक बिक्री केंद्र का है जहां सुबह से खाद के लिए किसानों की लंबी लाइन लगी थी। इस बीच किसी ने कह दिया कि अब खाद का स्टॉक खत्म होने को है बस फिर क्या था पहले मैं के चक्कर में किसान आपस में ही उलझ पड़े। हालांकि वहीं मौजूद अन्य किसानों ने पहल कर उन्हें शांत कराया।
बताया जा रहा है कि धान के खेतों में खाद डालने का समय है ऐसे में किसान खाद के लिए परेशान भी हो रहे हैं। किसानों का कहना है कि अगर समय पर खेत में खाद नहीं डाले तो फिर पूरा मेहनत बेकार हो जायेगा और धान की पैदावार अच्छी नहीं होगी। किसानों ने कहा कि हमलोग प्रतिदिन बिस्कोमान में आते हैं और लाइन में घंटों खड़े होने के बाद घर लौट जाना पड़ता है क्योंकि यहां खाद की प्रयाप्त उपलब्धता नहीं है। किसानों ने कहा कि खेत में अभी टॉप ड्रेसिंग की बहुत जरूरत है अगर समय पर खाद का छिडकाव खेतों में नहीं की गई तो फसल बर्बाद हो जाएगी जबकि बिस्कोमान में खाद की पर्याप्त उपलब्धता नहीं है। किसानों ने कहा कि जो लोग कालाबाजारी से खाद खरीदने में सक्षम हैं उन्हें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन जो किसान कालाबाजारी से खाद खरीदने में सक्षम नहीं हैं उनके लिए बिस्कोमान ही एकमात्र सहारा है लेकिन यहां भी खाद की कमी देखी जा रही है।
यह भी पढ़ें - 'हमारी मांगें पूरी करो...', राजधानी की सड़कों पर नहीं कम हो रहे प्रदर्शन, एक बार फिर...
मामले में औरंगाबाद के जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि इस बार अच्छी बारिश होने के कारण ज्यादा रकबे में किसानों ने धान की खेती की है। इस कारण थोड़ी सी दिक्कत हुई है। अबतक दो लाख बोरी यूरिया खाद किसानों को उपलब्ध कराया गया है। आज भी 4 हजार बैग खाद किसानों को उपलब्ध कराया गया है। साथ ही शाम तक 4 हजार बैग खाद और आनेवाला है। दो दिन में और 27 हजार बोरी यूरिया खाद आनेवाली है। कहा कि जिले में उर्वरक की कही कोई किल्लत नही है। रही बात कालाबाजारी की तो इसे लेकर सख्ती बरती जा रही है। लगातार छापेमारी की जा रही है। किसान धैर्य रखे, उन्हे जरूरत के मुताबिक खाद अवश्य मिलेगा।
यह भी पढ़ें - पप्पू ने की सीएम नीतीश की तारीफ तो पीएम पर..., कहा 'कोई कुछ भी कहे पूर्णिया एयरपोर्ट तो...
औरंगाबाद से गणेश प्रसाद की रिपोर्ट