पिता ने पुत्र को खरीद कर दिया हथियार, सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करते ही...
पिता ने पुत्र को खरीद कर दिया हथियार, सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करते ही...
पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। राजधानी पटना की पुलिस ने अवैध हथियार रखने और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है। मामले में पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने कहा कि खुसरुपुर थाना की पुलिस को अवैध हथियार रखने और दहशत फ़ैलाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ने एक टीम गठित की और टीम ने छापेमारी कर पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें - चुनावी शोर के बीच मोकामा में खूनी खेल, जन सुराज प्रत्याशी के समर्थक की गोली मार हत्या...
ग्रामीण एसपी ने बताया कि पुलिस को यह भी सूचना मिली थी कि दोनों पिता पुत्र की अक्सर गांव में अलग अलग शिकायतें आती रहती है। गठित टीम ने जब छापेमारी की तो उनके घर से तीन देशी कट्टा, तीन जिन्दा कारतूस और कई खोखा बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि अवैध हथियार बरामदगी के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया वहीं छानबीन में उसके पिता की भी संलिप्तता पाई गई और उसे भी गिरफ्तार किया गया है। फ़िलहाल पुलिस छानबीन कर रही है और पिता पुत्र को जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है।