darsh news

दहेज के लिए बेरहम बना पति और ससुर..

Father-in-law and husband brutally beat up a woman for dowry

GAYA-बड़ी खबर गया से है जहां ससुराल वालों ने दहेज को लेकर विवाहिता को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया है.गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल भर्ती कराया गया है.

यह घटना पंचानपुर थाना क्षेत्र फतेहपुर गांव की रहने वाली स्वीटी कुमारी को ससुरालवालों ने दहेज को लेकर पीटकर अधमरा कर दिया। फिलहाल स्वीटी कुमारी मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं।

पीड़ित पक्ष ने पंचानपुर थाने में लिखित शिकायत दी है। पंचानपुर थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच चल रही है। आरोप है कि दहेज के लिए शादी के बाद से ही प्रताड़ित और मारपीट की जा रही है। ससुराल वाले अक्सर दहेज की डिमांड करते रहे हैं। पीड़ित पक्ष का कहना कि इससे पूर्व भी ससुराल वालों ने स्वीटी कुमारी के साथ बेरहमी से मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। उस समय भी उसे मगध मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीड़ित पक्ष ने मारपीट का आरोप स्वीटी कुमारी के पति शैलेश और उसके ससुर संजय कुमार और सास पर लगाया है।

2020 में हुई थी शादी

पीड़िता के मामा धनंजय कुमार ने बताया कि स्वीटी कुमारी की शादी 2020 में हुई थी। शादी के बाद से ही लगातार उसके ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं। कभी वे रुपए मांगते हैं तो कभी बाइक की डिमांड करते हैं। यह सिलसिला बीते 4 साल से चला आ रहा था। स्वीटी कुमारी के मामा धनंजय कुमार ने बताया कि 26 तारीख की रात और 27 तारीख के सुबह ससुराल वालों ने बेरहमी से इसकी पिटाई की जिससे स्वीटी कुमारी अधमरी सी हो गई। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि दहेज के मसले पर दोनों पक्षों के बीच समझौता भी कराया गया था। बावजूद इसके ससुराल वालों ने स्वीटी कुमारी के साथ मारपीट करने से बाज नहीं आए।

गया से मनीष की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr