darsh news

भागलपुर में पिता की हत्या, बेटे ने भागकर बचाई जान..

Father murdered in Bhagalpur, son saved his life by running

Bhagalpur -भागलपुर में बेखौफ बदमाशों ने अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी वारदात के वक्त बदमाशों से पहले कहासुनी हुई उसके बाद बदमाशों ने गोलियां दागनी शुरू की.घटना के बाद बदमाशों ने मृतक के पुत्र हिमांशु कुमार पर भी गोलियां चलाई। लेकिन हिमांशु खाई में कूद कर जान बचा लिया और दियारा इलाका होकर किसी तरह घर पहुंचा और घटना की जानकारी परिजनों को दिया।

 इधर बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए। मृतक के पुत्र के अनुसार बदमाश एक दर्जन से अधिक संख्या में थे। घटना सुलतानगंज थाना क्षेत्र के महेशी तिलकपुर के समीप देर रात की है। इधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक को मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मरने वाले की पहचान तिलकपुर निवासी देवन यादव के पुत्र शंकर यादव (45) के रूप में हुआ है शंकर मजदूरी कर अपना घर का भरण पोषण करता था।हाल में ही उन्होंने अपनी एक जमीन को बेचा था। आशंका है कि इसी विवाद में उसकी हत्या की गई है।

 भागलपुर से नीतीश कुमार शर्मा की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr