मोतिहारी में शादी समारोह में तमंचे पर महिला डांसर का डिस्को डांस, वीडियो वायरल..

Motihari:- बिहार में हर्ष फायरिंग और तमंचे पर डिस्को की घटना लगातार हो रही है, ताजा मामला पूर्वी चंपारण जिले की है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मोतिहारी में तमंचे पर डिस्को का मामला थमने का मिली जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो पूर्वी चंपारण जिले के बजरिया थाना क्षेत्र के सेमरहीया गांव का है, जहां एक शादी समारोह में लड़की का चाचा खुलेआम अवैध हथियार लहराते हुए आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में नर्तकी के साथ मंच पर डांस करता नजर आया।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मोतिहारी सदर ASP शिवम धाकड़ ने बंजरिया थाना को जांच का आदेश दिया है।पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की है, लेकिन वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इससे पहले भी मोतिहारी में तमंचे पर डिस्को के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें पुलिस ने कार्रवाई की है।वही ऐसे मामलों में पुलिस की कार्रवाई और लोगों में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है, ताकि इस तरह की घटनाएं न हों।
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट