darsh news

डरा रहे हैं डेंगू के मरीजों के आंकड़े, पटना-भागलपुर में नहीं थम रही रफ्तार

Figures of dengue patients are scaring, the pace is not stop

बिहार में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार बढ़ते आंकड़े लोगों को डराने लगे हैं. काफी तेजी से डेंगू के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं. बात करें राजधानी पटना की तो, यहां हर रोज 100 से भी अधिक मरीज मिल रहे हैं. जिसके कारण लगातार लोगों को हिदायत बरतने की अपील की जा रही है. कुल मिलाकर देखा जाए तो खासकर पटना और भागलपुर में डेंगू लगातार पैर पसार रहा है. ताजा आंकड़े के मुताबिक, राजधानी पटना में डेंगू के 132 नये मरीज मिले और यहां डेंगू का आंकड़ा अब 7400 के पार कर चुका है. 

भागलपुर में दो डेंगू मरीजों की मौत 

इधर, भागलपुर में दो और डेंगू मरीजों की मौत हो गई है. वहीं, डेंगू से मौत को लेकर पूरे जिले में हाहाकार मच गया है. लोगों को अपने आस-पास साफ-सफाई रखने के साथ ही अन्य सभी सावधानियां बरतने की अपील की जा रही है. बता दें कि, राजधानी पटना में बीच में डेंगू की रफ्तार थोड़ी कमी थी लेकिन फिर एक बार डेंगू का कहर तेज होता दिखा है. सबसे अधिक पाटलिपुत्र अंचल में 78, बांकीपुर में 27, नूतन राजधानी अंचल में 14, अजीमाबाद में 12, कंकड़बाग में छह, फुलवारीशरीफ, धनरूआ व दानापुर में चार-चार, पटना सिटी में दो और मसौढ़ी और संपतचक में एक-एक मरीज पाये गये हैं.

पटना के इन अस्पतालों में भर्ती हैं मरीज 

जानकारी के मुताबिक, पटना के सरकारी अस्पतालों में सैंकड़ों डेंगू मरीज भर्ती हैं. पीएमसीएच, आईजीआईएमएस, एनएमसीएच और पटना एम्स में 106 डेंगू मरीज भर्ती हैं. इनमें सबसे अधिक पीएमसीएच में 32 मरीज भर्ती हैं. हालांकि, खबर यह भी है कि 24 घंटे में 14 डेंगू मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. रोजाना मरीज ठीक भी हो रहे हैं और स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट रहे हैं. हालांकि, दिन-प्रतिदिन आंकड़ों में लगातार इजाफा होने से लोगों से बीच भय कायम है. ऐसे में जिला प्रशासन भी अलर्ट है और हर इलाके में एंटी-लार्वा का छिड़काव का किया जा रहा है.

Scan and join

darsh news whats app qr