darsh news

बिहार के सियासी मंच पर फ़िल्मी कलाकारों का हो रहा जमावड़ा, पवन-मैथिली के बाद अब अक्षरा सिंह ने...

बिहार के सियासी मंच पर फ़िल्मी कलाकारों का हो रहा जमावड़ा, पवन-मैथिली के बाद अब अक्षरा सिंह ने...

Film stars are gathering on the political stage of Bihar, af
बिहार के सियासी मंच पर फ़िल्मी कलाकारों का हो रहा जमावड़ा, पवन-मैथिली के बाद अब अक्षरा सिंह ने...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है और सियासी मैदान में कई कलाकार भी उतर रहे हैं। इस बीच एक खबर सामने आ रही है कि भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह भी विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगी। अक्षरा सिंह ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात के बाद खुद ही सोचुँल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि 'आज माननीय गिरिराज सिंह जी से शिष्टाचार मुलाकात और आशीर्वाद मिला।' अक्षरा सिंह के इस फोटो के बाद अब यह कयास लगाया जा रहा है कि अक्षरा सिंह भी विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाएंगी। हालांकि यह देखने वाली बात होगी कि अक्षरा सिंह का यह शिष्टाचार मुलाकात चुनावी माहौल में कहाँ तक पहुंचती है। अक्षरा सिंह के सोशल मीडिया पोस्ट पर अब लोगों ने एक से एक कमेंट भी करना शुरू कर दिया है। कुछ लोगों ने लिखा है कि आप पवन सिंह के विरुद्ध चुनाव लड़िये ताकि आपका रियल बदला पूरा हो जाये। 

यह भी पढ़ें    -    रूठे चिराग जा सकते हैं प्रशांत किशोर के साथ! अपनी बात पर अड़े तो दौड़े दौड़े मनाने पहुंचे भाजपा नेता...

बता दें कि बिहार में चुनावी माहौल में कलाकार भी अब राजनीति में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। एक तरफ भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल का राजद से चुनाव लड़ने के कयास लगाये जा रहे हैं तो दूसरी तरफ अभी हाल ही में पवन सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसके साथ ही भाजपा के बिहार संगठन प्रभारी विनोद तावड़े और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोक गायिका मैथिलि ठाकुर से मुलाकात की। इन मुलाकातों के बाद कयास लगाया जा रहा है कि पवन सिंह आरा के किसी विधानसभा सीट से मैदान में उतर सकते हैं तो दूसरी तरफ मैथिलि ठाकुर के चुनावी मैदान में भी आने की बातें हो रही है। अब देखना है कि राजनीति के मंच पर फ़िल्मी कलाकार कितना रंग जमा पाते हैं और मतदाताओं को अपनी तरफ कितना आकर्षित कर पाते हैं।

https://x.com/AKSHARASINGH1/status/1975247643212456274

यह भी पढ़ें    -    बिहार चुनाव में वक्फ बोर्ड का मुद्दा पर माहौल बनाना चाह रहे हैं ओवैसी, अपील करते हुए कहा 'दादा परदादा की...'


Scan and join

darsh news whats app qr