darsh news

बेगूसराय में LOVE,शादी और मर्डर की फ़िल्मी कहानी..

Filmy story of love, marriage and murder in Begusarai

Desk- प्रेम विवाह के बाद भी प्रेमी और प्रेमिका का एक दूसरे के प्रति पूरा विश्वास नहीं बन पाया. यही वजह है कि प्रेमिका रूपी पत्नी के अपने सहेली से बात करना प्रेमी रुपी पति को नागवार गुजरा. पति ने अपनी पत्नी को बार-बार इस सहेली से बात करने से मना किया. इसके बावजूद वह चोरी चुपके बात करते रहती थी. इससे नाराज़ पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीट का हत्या कर दी.

 यह घटना बेगूसराय जिले के फुलवरिया थाना के आलापुर मुसहरी गांव की है. मृतका की पहचान तेघरा थाना क्षेत्र के आलापुर मुसहरी टोल निवासी मनीष कुमार का 28 वर्षीय पत्नी खुशबू कुमारी के रूप में हुई है। मृतका के परिजनों ने बताया एक फेरी वाले ने खबर दी कि दोनों पति-पत्नी के बीच मारपीट हो रही है। उन्होंने इसकी सूचना सूचना डायल 112 के पुलिस को दिया। जिसके बाद पुलिस विवाहिता को इलाज़ के लिए स्थानीय निजी अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पैर एवं गले में गहरे ज़ख्म के निशान पाए गए हैं। पत्नी की मौत के बाद आरोपी पति घर से फरार हो गया.


 वहीं  फुलवरिया थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया और आगे की जांच पड़ताल जुट गई है। तेरा एसडीपीओ ने बताया कि फुलवरिया थाना मामले की छानबीन कर रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी. 


मिली जानकारी के अनुसार मृत खुशबू देवी कोलकाता की रहने वाली थी। मजदूरी करने के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए और दोनो परिवार की रजामंदी पर शादी हुई थी लेकिन जिन्दगी की बीच सफ़र में ही मामूली बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और सात जन्मों तक साथ रहने का वादा निभाने वाले पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी.


Scan and join

darsh news whats app qr