पटना के आवासीय स्कूल में आग से मची अफरातफरी, 10 छात्राएं...
पटना के आवासीय स्कूल में आग से मची अफरातफरी, 10 छात्राएं...
पटना: राजधानी पटना जिला के एक आवासीय विद्यालय में आग लग गई जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्कूल में लगी आग के धुएं और घबराहट की वजह से 10 छात्राएं बेहोश हो गई जिन्हें आनन फानन में अस्पताल पहुँचाया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना राजधानी पटना जिला के अथमलगोला के करजान गांव स्थित पिछड़ा वर्ग आवासीय प्लस 2 विद्यालय की है जहाँ शनिवार को अचानक आग लग गई। अगलगी के वक्त स्कूल की छात्राएं खाना खा रही थी जिसकी वजह से मौके पर अफरातफरी मच गई। इस दौरान धुआं और घबराहट की वजह से 10 छात्राएं बेहोश हो गई जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से CHC अथमलगोला पहुँचाया गया। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया जिसके सामने स्थानीय लोगों आग बुझाने की सारी कोशिशें नाकाम हो गई।
यह भी पढ़ें - सारण में दो दिवसीय भोजपुरी साहित्य सम्मलेन का डिप्टी सीएम ने किया उद्घाटन, मढौरा चीनी मिल को लेकर कहा...
घटना की जानकारी के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। वहीं घटना की सूचना पर बीडीओ और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच कर प्रधानाध्यापक से पूरी जानकारी ली। घटना में नीलम कुमारी, जुली कुमारी, सोनम कुमारी, रानीता कुमारी, ब्यूटी कुमारी, प्रिया कुमारी, अनुष्का कुमारी, प्रिय कुमारी, अदिति कुमारी, अनु कुमारी, स्कूल कर्मी राजू कुमार और पंकज कुमार बेहोश हो गए जिन्हें CHC अथमलगोला पहुँचाया गया।
यह भी पढ़ें - बिहार में फिर बढने लगी है आपराधिक घटनाएं, भागलपुर में दिनदहाड़े बुजुर्ग की...