darsh news

नालंदा में गोतिया के बीच जमीनी विवाद में फायरिंग, एक व्यक्ति को लगी गोली

नालंदा में जमीनी विवाद में फायरिंग, एक व्यक्ति को लगी गोली

Firing in Nalanda over land dispute
नालंदा में गोतिया के बीच जमीनी विवाद में फायरिंग, एक व्यक्ति को लगी गोली- फोटो : Darsh News

नालंदा: नालंदा में सोमवार को दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में गोलीबारी में एक व्यक्ति जख्मी हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना नालंदा के परवलपुर थाना क्षेत्र के विजयपुरा गांव की है जहां गोतिया के साथ आपसी विवाद में हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने गोली चला दी जो दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को लग गई। गोली लगने से व्यक्ति घायल हो गया जिसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल की पहचान दिलीप कुमार के रूप में की गई है।

घटना के संबंध में जख्मी ने बताया कि उनका चचेरे भाई गजेन्द्र कुमार और रंजीत कुमार के बीच करीब एक वर्ष से 10 बिगहा जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। इस विवाद से मेरा कोई लेना देना नहीं था फिर भी आज उसने मुझे गोली मार दी। उन्होंने बताया कि मैं मछली पालन करता हूं और जब अपने तालाब पर मछलियों को दाना देने गया था उसी वक्त पहले से घात लगाए लोगो ने मुझे गोली मार दी। गोली उनके हाथ में लगी है। घटना के संबंध में हिलसा डीएसपी 2 कुमार ऋतुराज ने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिलने पर जब पुलिस पहुंची तो घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है। घटना में घायल एक युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है। प्रथम दृष्टया गोतिया के बीच ज़मीनी विवाद में गोलीबारी की बात सामने आई है। सभी बिंदुओं पर बारिकी से तफ्तीश की जा रही है। 

Scan and join

darsh news whats app qr