भागलपुर में चौकीदार के भाई के साथ पहले शराब पार्टी,फिर निर्मम हत्या..
                        Bhagalpur :- चौकीदार की भाई की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. यह घटना भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के शंकरपुर कारगिल इलाके की है.
बहियार में मकई खेत से शव मिला है.
युवक की पहचान तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सच्चिदानंद नगर निवासी राजीव पासवान के रूप में की गई है. मृतक के सिर पर किसी हथियार से प्रहार कर  गया है. मृतक के दादा भूषण पासवान ने बताया की मंगलवार के दोपहर घर से हेलमेट लेकर निकला था लेकिन जब रात में नहीं पहुंचा तो काफी खोजबीन करने के बाद नाथनगर पुलिस को सूचना दिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में सर्च अभियान चलाया तब शंकरपुर दियारा के कारगिल बहियार में मकई के खेत से शव बरामद किया है और मौके पर हेलमेट मृतक का चप्पल बरामद किया है.परिजन आशंका जता रहे हैं की पहले शराब पार्टी करने के लिए युवक को बुलाया गया है और उसकी हत्या कर दी गई है। वही मौके पर डॉग स्क्वाड और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गईं हैं.
भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट