darsh news

पहले ई रिक्शा से वृद्ध को मारी ठोकर फिर ठीक से नसीहत मिलने पर चालक ने कर दिया कांड...

पहले ई रिक्शा से वृद्ध को मारी ठोकर फिर ठीक से नसीहत मिलने पर चालक ने कर दिया कांड...

First he hit an old man with his e-rickshaw, then
पहले ई रिक्शा से वृद्ध को मारी ठोकर फिर ठीक से नसीहत मिलने पर चालक ने कर दिया कांड...- फोटो : Darsh News

नालंदा: नालंदा में एक ई रिक्शा चालक को ठीक से रिक्शा चलाने की नसीहत देना एक बुजुर्ग को भारी पड़ गया और उन्हें अपनी जान तक देनी पड़ गई। वहीं घटना में मृतक के पुत्र भी जख्मी हुए हैं जिनका इलाज कराया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद हिलसा डीएसपी और चंडी थाना की पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की छानबीन में जुट गए हैं। घटना नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र के केवय गाँव की है जहां ठीक से ई रिक्शा चलाने की नसीहत देने पर चालक ने वृद्ध की पीट पीट कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान स्थानीय बालेश्वर प्रसाद के रूप में की गई। घटना के संबंध में मृतक के पुत्र ने बताया कि बीती शाम पिता जी दूकान के आगे सड़क के किनारे बैठे थे तभी ई रिक्शा चालक ने उन्हें ठोकर मार दी। इस दौरान उन्होंने उसे ठीक से ई रिक्शा चलाने की बात कही जिसके बाद आक्रोशित हो कर उसने पहले गाली गलौज शुरू कर दी। तब आसपास मौजूद लोगों ने मामला शांत करवा दिया और उसे भेज दिया। 

यह भी पढ़ें   -    राजधानी में भले हो रहे हैं जाम से हलकान लेकिन बिल्कुल न करें ये गलती नहीं तो.., ट्रैफिक पुलिस ने 8 महीनों में कर दिया...

बाद में ई रिक्शा चालक करीब दो दर्जन सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचा और दूकान से खींच कर मेरे पिता जी की पिटाई करने लगा। उन्हें बचाने जब मेरा भाई सुधीर पहुंचा तो उन लोगों ने उसकी भी पिटाई कर दी। मृतक के पुत्र ने बताया कि इसी दौरान उन लोगों ने मेरे पिता के सर पर पत्थर से वार कर उनकी हत्या कर दी जबकि मेरे भाई को भी जख्मी कर दिया और दुकान से करीब एक लाख रूपये के सामान भी लूट लिए। घटना की जानकारी मिलने के बाद हिलसा की डीएसपी कुमारी शैलजा और चंडी थाना की पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की छानबीन में जुट गई। फ़िलहाल पुलिस हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़ें   -    एक बार फिर सड़क पर उतरे TRE-4 के अभ्यर्थी, इस मांग को लेकर लाठी खाने के लिए भी हैं तैयार...

नालंदा से मो महमूद आलम की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr