darsh news

पहले फोन कर घर से बुलाया फिर बदमाशों ने गोली मार कर दी हत्या, 11वीं का छात्र था शिक्षक पुत्र शिवम...

पहले फोन कर घर से बुलाया फिर बदमाशों ने गोली मार कर दी हत्या, 11वीं का छात्र था शिक्षक पुत्र शिवम...

First he was called from home and then the criminals shot hi
पहले फोन कर घर से बुलाया फिर बदमाशों ने गोली मार कर दी हत्या, 11वीं का छात्र था शिक्षक पुत्र शिवम...- फोटो : Darsh News

गया जी: बिहार में इन दिनों लाख कोशिश के बावजूद अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर गया जी में अपराधियों ने एक शिक्षक के पुत्र की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना बीती देर रात की है जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख जाम कर दिया और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। घटना फतेहपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव की है जहां नवनिर्मित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में बदमाशों ने किशोर की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बदमाशों ने उसे घर से फोन कर बुलाया और फिर गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान शिक्षक जितेंद्र कुमार का 17 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में की गई। 

बताया जा रहा है कि बीती रात करीब दस बजे बदमाशों ने शिवम को फोन कर बाहर मिलने बुलाया फिर उसके मोबाइल से शिवम के चचेरे भाई सागर को बुलाने की कोशिश की लेकिन सो जाने के कारण वह नहीं गया। बाद में बदमाशों ने शिवम की गोली मार कर हत्या कर दी। परिजनों ने बताया कि जब शिवम घर से निकला और 20 मिनट बाद तक लौट कर नहीं आया तो उसकी खोजबीन शुरू की तो काफी देर बाद स्कूल परिसर में उसका शव बरामद हुआ। आनन फानन में हमने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह सड़क जाम कर दिया। 

यह भी पढ़ें    -      CPI ML राष्ट्रीय महासचिव पहुंचे गर्दनीबाग धरनास्थल, खत्म करवाया इन आंदोलनकारियों का आमरण अनशन

घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसपी मनोज कुमार, फतेहपुर थानाध्यक्ष मोहन कुमार, मुफस्सिल थाना, वजीरगंज थाना समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुँच कर परिजनों को समझा कर जाम खत्म करवाया। इसके साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से नौ एमएम गोली का एक खोखा बरामद किया है साथ ही घटनास्थल से स्टिंग का एक बोतल भी बरामद किया गया है। परिजनों ने बताया कि मृतक किशोर बहुत ही मिलनसार लड़का था और इसी वर्ष उसने मैट्रिक की परीक्षा पास की थी। फ़िलहाल किशोर के हत्या का पता नहीं चल सका है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

यह भी पढ़ें    -     गया जी पहुंचे बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री, तीन दिनों तक करेंगे...


Scan and join

darsh news whats app qr