darsh news

'महासंगम' पर बन रही फिल्म का फर्स्ट लुक आउट, प्रोडक्‍शन हाउस ने की ये घोषणा

First look of the film being made on 'Mahasangam' is out, th

एकता और आस्था के महायज्ञ महाकुंभ में देश-विदेश के करोड़ों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई. इसके साथ ही कई सारी तस्वीरें महाकुंभ को लेकर पिछले दिनों सामने आई. इस दौरान आम तो आम लेकिन खास लोगों की भी मौजूदगी महाकुंभ में देखने के लिए मिली, जिन्होंने संगम में स्नान किया. सेलिब्रिटीज और अंबानी-अडानी पर‍िवार जैसे वीवीआईपी भी पहुंचे. हालांकि, अब गौर करने वाली खबर यह आ गई है कि, महा आयोजन पर फिल्‍म बनाने की भी घोषणा कर दी गई है. फिल्‍म का नाम 'महासंगम' होगा, जिसका फर्स्‍ट लुक पोस्‍टर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है.

बता दें कि, अभ‍िषेक बनर्जी, शहाना गोस्‍वामी और नीरज काबी जैसे दमदार कलाकारों से सजी यह फिल्‍म एक बाप, बेटे और बेटी के भावनात्‍मक रिश्‍ते की बानगी भी पेश करेगी. जानकारी के मुताबिक, 'वर्चुअल भारत' प्रोडक्‍शन हाउस ने अपनी अपकमिंग फीचर फिल्म 'महासंगम' की घोषणा करते हुए कहा है कि, यह फिल्म परिवार, विरासत और संगीत की अनूठी कहानी होगी, जिसका भावनात्मक ताना-बाना दुनिया के सबसे बड़े मानव समागम महाकुंभ के बीच बुना गया है. फिल्म एक पिता, पुत्र और पुत्री के बीच संगीत की विरासत को लेकर संघर्ष की भावनात्मक कहानी को दिखाएगी, जिसमें प्रेम, टकराव और परंपरा का पुट भी होगा.

इसके अलावा 'महासंगम की कास्‍ट में अभिषेक बनर्जी, नीरज काबी और शहाना गोस्वामी जहां मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे, वहीं फिल्‍म को भारत बाला डायरेक्‍ट करेंगे. खास बात यह भी है कि, फिल्म का संगीत एआर रहमान तैयार कर रहे हैं. 'महासंगम' फिल्म के बारे में बात करते हुए डायरेक्‍टर भारत बाला कहते हैं, 'महासंगम, 'वर्चुअल भारत' और मेरी तरफ से दुनिया के सबसे बड़े मानव समागम महाकुंभ मेले को एक श्रद्धांजलि है, जिसका समापन 26 फरवरी को हुआ है. यह एक ऐसी कहानी है जो जटिल मानवीय भावनाओं की परतों को खोलती है और असंख्य श्रद्धालुओं की इस अभूतपूर्व सभा में विकसित होती है.'

Scan and join

darsh news whats app qr