पहले लड़की कूदी,फिर उसके पीछे तीन लड़के, और चारों फल्गु नदी डैम में बहने लगे..

Gaya- बड़ी खबर गया से है,जहां फल्गु नदी रबर डैम में एक लड़की छलांग लगा दी। लड़की को बचाने के लिए उसके पास खड़ा लड़का भी रबर डैम नदी में कूद गया और फिर दोनों के धार में बहने लगे तो पास खड़े दो अन्य लड़के भी दोनो बचाने के लिए छलांग लगा दी फिर चार नदी की तेज धार में बहने लगे। सूचना के बाद SDRF की टीम मौके पर पहुंच कर चारों को बचाने के लिए फल्गु नदी रबर डैम में उतरी और सभी को अपने कब्जे में लेकर युवती और तीन लड़कों को बचा लिया। लेकिन नदी की तेज धार होने की वजह से सभी फल्गु नदी रबर डैम में फंसे हैं।
इस संबंध में एसडीआरएफ के टीम का कहना है कि एक युवती की कूदने के बाद तीन युवक उसे बचाने के लिए रबर डैम में कूदा है। सभी को बचा लिया गया है जल्दी रबर डैम से निकाल लिया जाएगा। नदी के किनारे लगने वाले सभी थाने को अलर्ट कर दिया गया है।
गया से मनीष की रिपोर्ट