मामूली विवाद में दो पक्षों के भिड़ंत में 5 जख्मी, बकरी की वजह से शुरू हुई थी...
मामूली विवाद में दो पक्षों के भिड़ंत में 5 जख्मी, बकरी की वजह से शुरू हुई थी...
कटिहार: कटिहार में मामूली विवाद को लेकर मारपीट में पांच लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना नगर थाना क्षेत्र के खानकाह मोहल्ले की है जहां एक व्यक्ति मो जमाल के छत पर सूखने के लिए रखा गेंहू मो सद्दाम के बकरी ने खाना शुरू कर दिया जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया।
यह भी पढ़ें - महुआ में तेज प्रताप यादव करवाएंगे भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच, तेजस्वी और RJD को लेकर भी दिया बड़ा बयान...
कहासुनी बढ़ते हुए मारपीट तक पहुंच गया जिसमें दोनों पक्षों ने एक दुसरे पर लाठी डंडे चलाने के साथ ही पत्थरबाजी भी की। घटना में दोनों पक्षों के पांच लोग जख्मी हो गए जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। दोनों पक्ष एक दुसरे पर मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें - 5 दिनों में बॉलीवुड को लगा तीसरा बड़ा झटका, अभिनेता सतीश शाह...