darsh news

BJP के पूर्व विधायक को खुलेआम धमकी, वीडियो हुआ वायरल..

Former BJP MLA gets open death threat, video goes viral

Motihari - बिहार में अब सत्ताधारी नेताओं को भी खुले आम धमकी दी जा रही है. ताजा मामला पूर्वी चंपारण जिले का है जहां कल्याणपुर के पूर्व विधायक और भाजपा नेता सचिंद्र सिंह को सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके खुले आम धमकी दी जा रही है.


 सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में खुद को मनीष  सिंह उर्फ अंतोष सिंह  बताने वाला व्यक्ति पूर्व विधायक सचिंद्र सिंह  पर पिटाई करने का आरोप लगाते  हुए बोल रहा है कि सचिंद्र सिंह आपने मुझे अपने दरवाजे पर पीटा है ,मैं आपको चौराहे पर पीटूंगा। सचिंद्र सिंह  हिम्मत है तो इस रास्ते से गुजर कर दिखाइये। धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हमने पूर्व विधायक सचिंद्र सिंह से बात किया तो उन्होंने अपने दरवाजे पर किसी की भी पिटाई करने से इंकार किया है। 

 मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr