darsh news

पूर्व मुखिया क़ो मारी एक के बाद एक 18 गोली..

Former chief shot dead with 18 bullets one after another in

Desk :-बड़ी खबर बिहार के बेतिया से है, जहां अपराधियों ने पारस पकड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया जीतेन्द्र सिंह क़ो गोलियों से छलनी कर दिया गया है. पूर्व मुखिया को 18 गोली मारी गई है. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार पारस पकड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया जितेंद्र सिंह बानूछापर स्थित अपने घर जा रहे थे, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने रेलवे गुमटी के पास बाइक रोककर उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी.

घटना की सूचना पर स्थानीय बानुछापर थाना प्रभारी संतोष कुमार, टेक्निकल सेल प्रभारी ज्वाला सिंह और कई थाना की पुलिस के साथ ही खुद बेतिया एसपी अमरकेश डी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरु की.

Scan and join

darsh news whats app qr