darsh news

पूर्व CM जीतन राम मांझी ने सपरिवार अपने गांव में किया वोट, किए बड़े दावे..

Former CM Jitan Ram Manjhi casted his vote with his family i

DESK- सातवें चरण के लिए सुबह 7 बजे से मतदान चल रहा है. इस बीच कई दिग्गज नेता अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में जाकर वोट कर रहे है. इसी क्रम में जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी मतदान करने पहुंचे. जहां केंद्र के बाहर उन्होंने कहा कि एनडीए इस बार 400 सीट पार करेगी. 

दरअसल बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी महाकार के निवासी हैं. उनका वोट गया जिले के अतरी विधानसभा और जहानाबाद लोकसभा के अंतर्गत आता है. अतरी विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 38 मध्य विद्यालय महकार पर लाइन में लगकर  जीतन मांझी ने वोट किया. जितेंद्र मांझी के साथ ही बिहार सरकार के मंत्री और उनके बेटे संतोष कुमार सुमन और परिवार के सभी सदस्यों ने वोट डाला.


 बताते चलें कि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी गया लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी भी हैं. इस लोकसभा क्षेत्र के लिए पहले चरण में ही मतदान संपन्न हो चुका है. उनका मतदान क्षेत्र गया लोकसभा क्षेत्र के बजाय जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में आता है. इसलिए मांझी और उनके पूरे परिवार ने आज  महाकार स्थित अपने पैतृक गांव में वोटिंग किया है.

 गया से मनीष की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr