darsh news

झारखण्ड के पूर्व CM चंपाई सोरेन ने नामांकन के बाद किया बड़ा दावा

Former Jharkhand CM Champai Soren made a big claim after nom

Desk-झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने आज सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से नामांकन का पर्चा भर दिया.नामांकन से पहले चंपा ईश्वर ने अपने घर में माता-पिता को नमन किया. नामांकन के बाद चंपई सोरेन ने सोशल मीडिया के जरिए लिखा कि 


जोहार मरांग बुरू !

जोहार जाहेर आयो !!

आज सुबह अपने माता-पिता को नमन करने के बाद, जिलिंगगोड़ा गांव के जाहेरथान में माथा टेक कर, नामांकन दाखिल किया.

जय भाजपा ! तय भाजपा !!

 मीडिया से बात करते हुए चंपाई सोरेन ने कहा कि वे बहुत ही छोटे परिवार से आते हैं और संघर्ष के जरिए आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं उन्हें उम्मीद है कि इस चुनाव में भी जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा.

 बताते चलें कि चंपई सोरेन को कोल्हान का टाइगर कहा जाता है और उन्होंने अपने सामाजिक और राजनीतिक जीवन की शुरुआत शिबू सोरेन के साथ की थी. वे लगातार शिबू सोरेन और फिर उनके बेटे हेमंत सोरेन के साथ काम करते रहे. ED द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद हेमंत सोरेन ने उन्हें सबसे बड़ा विश्वास पात्र मानते हुए मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंप थी और जब उन्हें जमानत मिल गई और वे जेल से बाहर आए तो चंपई सोरेन से इस्तीफा दिलवा कर  फिर से मुख्यमंत्री बन गए. मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने से नाराज चंपई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन छोड़कर बीजेपी के साथ जुड़ गए और पहली बार बीजेपी से वे चुनावी मैदान में उतरे हैं बीजेपी ने चंपई सोरेन के साथ ही उनके बेटे को भी विधानसभा चुनाव में उतारा है. वही झारखंड मुक्ति मोर्चा ने चंपई सोरेन के खिलाफ भाजपा से  बगावत करके झामुमो को ज्वाइन करने वाले गणेश महली को मैदान में उतारा है.

Scan and join

darsh news whats app qr