darsh news

मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने CM नीतिश से की मुलाकात, जाने क्या हुई बात..

Former Mokama MLA Anant Singh met CM Nitish, know what was d

Patna-मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. मुख्यमंत्री आवास में दोनों की करीब आधे घंटे तक मुलाकात हुई.मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकलने के बाद अनंत सिंह मीडिया से सतर्क होकर बात कर रहे थे और कई सवालों का जवाब देने से मना कर दिया.

 बताते चलें कि अनंत सिंह को कुछ दिनों पूर्व ही पटना हाई कोर्ट ने एके-47 बरामदी मामले में निचली अदालत के फैसले को पलटते हुए बरी किया था. वे करीब 5 साल से जेल में बंद थे.


 जब अनंत सिंह सीएम नीतीश कुमार के विरोध में थे तो उनके खिलाफ कार्रवाई हुई थी और निचली  अदालत से सजा हो गई थी. इसके बाद उनकी विधायकी भी खत्म हो गई थी. बाद में उनकी पत्नी नीलम देवी उपचुनाव में मोकामा से विधायक के रूप में जीत दर्ज की थी. बाद में उनकी पत्नी नीलम देवी आरजेडी छोड़कर जदयू का दामन थाम ली. उसके बाद अनंत सिंह के खिलाफ सरकार की नरमी देखने को मिली थी . लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें पैरोल मिली थी. बाद में पटना हाई कोर्ट ने उन्हें एक-47 मामले में बरी कर दिया.


Scan and join

darsh news whats app qr