darsh news

मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह जेल से रिहा..

Former Mokama MLA Anant Singh released from jail

Patna- पटना हाई कोर्ट से राहत मिलने के बाद मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक आज अहले सुबह बेऊर जेल से रिहा हो गए.

 मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक अनंत सिंह सुबह बांच बजे जेल से बाहर आ गए. जेल से बाहर निकलने के बाद अनंत सिह सीधे अपने पैतृक गांव लदमा के लिए रवाना हो गए.इस दौरान समर्थकों की भारी भीड़ बेऊर जेल के बाहर थी और लोगों ने उनका स्वागत किया हालांकि मीडिया कर्मियों से जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने कोई खास बातचीत नहीं की। वही अनंत सिंह के बेटे ने कहा कि लोगों में उत्साह है , मेरे पिता जी वापस आ रहे हैं, हमलोग को बिल्कुल लगा था कि बाहर आएंगे , भगवान के घर में देर है अंधेर नही. सबलोग आए हुए हैं सभी लोगों में उत्साह है।

 बताते चलें कि अनंत सिंह को पटना हाईकोर्ट के  न्यायमूर्ति चंद्र शेखर झा ने सीआर.एप. संख्या 3270/2022 में बरी कर दिया था . यह मामला पटना के सचिवालय थाना में वर्ष 2015 में दर्ज किया गया था. इसमें 24.6.2015 को अनंत सिंह के मॉल रोड, पटना आवास से इंसास राइफल मैगजीन और बुलेट प्रूफ जैकेट की कथित बरामदगी से संबंधित है। वहीं दूसरा मामला उनके पैतृक घर ग्राम नदवान, पी.एस. बाढ़ जिला.पटना से एके 47 राइफल, गोलियां और 2 ग्रेनेड की कथित बरामदगी से संबंधित रहा. दोनों मामलों में न्यायमूर्ति चंद्र शेखर झा द्वारा पारित निर्णय के तहत अनंत सिंह को बरी कर दिया गया . 

इस मामले में सिविल कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई थी. इसी वजह से उनकी विदाई की खत्म हो गई थी इसके बाद उनकी पत्नी नीलम देवी मोकामा से विधायक चुनी गई थी. इस मामले में अनंत सिंह 2019 से जेल में बंद थे. 

Scan and join

darsh news whats app qr