गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस की फाइनल रिहर्सल सम्पन्न, तैयारियों का लिया गया जायजा...
पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पटना के प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह और जोनल आईजी जितेंद्र राणा स्वयं पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।

Patna : आज राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पटना के प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह और जोनल आईजी जितेंद्र राणा स्वयं पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।
कमिश्नर ने बताया कि, मानसून के सक्रिय रहने को ध्यान में रखते हुए दर्शक दीर्घा और सभी पंडाल को पूरी तरह वॉटरप्रूफ बनाया गया है, ताकि बारिश की स्थिति में भी समारोह में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि, 15 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इस अवसर पर राज्य स्तर का भव्य समारोह आयोजित होगा, जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था और मंच सज्जा से लेकर दर्शकों के बैठने की व्यवस्था तक सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
परेड में शामिल विभिन्न सुरक्षा बलों ने रिहर्सल में अपनी प्रस्तुति दी, जिससे पूरे गांधी मैदान में देशभक्ति का उत्साह महसूस किया गया। प्रशासन का दावा है कि इस बार समारोह न केवल भव्य होगा
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/mahapaur-garima-devi-sikariya-ki-har-ghar-mein-charcha-shav-vahan-nagar-nigam-ko-saunpa-971309