darsh news

गांधीजी के पौत्र ने कहा बिहार में बदलाव जरूरी, तेजस्वी की घोषणा ही है एकमात्र रामबाण इलाज...

गांधीजी के पौत्र ने कहा बिहार में बदलाव जरूरी, तेजस्वी की घोषणा ही है एकमात्र रामबाण इलाज...

Gandhiji's grandson said change is necessary in Bihar.
गांधीजी के पौत्र ने कहा बिहार में बदलाव जरूरी, तेजस्वी की घोषणा ही है एकमात्र रामबाण इलाज...- फोटो : Darsh News

पश्चिम चंपारण: बिहार चुनाव को लेकर देश भर के राजनीतिक दिग्गजों का बिहार दौरा शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में बुधवार की देर शाम पश्चिम चंपारण के सिकटा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मैनेटांड में भाकपा माले प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पौत्र तुषार गांधी पहुंचे। देर रात मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बिहार की सरकार पर निशाना साधा और महागठबंधन के संकल्प पत्र को सही बताया। उन्होंने कहा कि मैं बराबर बिहार आता हूं और एक बात देखता हूं जिसके पास कुछ नहीं है उसकी हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ती ही जा रही है। अगर किसी को सांप काट ले तो वह अस्पताल तक नहीं पहुंच पाता है और उसकी मौत हो जाती है। 

तुषार गांधी ने कहा कि 20 साल की सरकार में भी बिहार की स्थिति कही बदली तो अब अगर बिहार बदलाव की बात कर रहा है तो वह जायज है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता का मूड देख कर यह प्रतीत होता है कि इस बार बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि बदलाव करेंगें। उन्होंने महागठबंधन के मेनिफेस्टो को लेकर कहा कि उसमें अधिकतम चीजों को शामिल करने की कोशिश की गई है। गांधी के पौत्र तुषार गांधी ने तेजस्वी यादव के हर घर सरकारी नौकरी के ऐलान को जरूरी बताते हुए कहा कि बिहार में पलायन बड़ी समस्या है और सरकारी नौकरी ही इसका इलाज हो सकता है। इससे लोग अपने गांव शहर में रोटी कमा सकेंगे और उन्हें कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

महागठबंधन के घटक दलों के बीच मतभेद के सवाल पर तुषार गांधी ने कहा कि परिवार में भी मतभेद होता है, लेकिन परिवार टूटते नहीं हैं। महागठबंधन में सीटों के विवाद होने के बावजूद गठबंधन अभी तक सुरक्षित है, चुनाव भी साथ-साथ हो और सरकार भी साथ-साथ ही चलाई जाए।

Scan and join

darsh news whats app qr