darsh news

भागलपुर के तिलकामांझी विवि कैंपस में गंगा का पानी घुसा, कैसे होगी पढ़ाई और परीक्षा ?

Ganga water entered Tilkamanjhi University campus in Bhagalp

Bhagalpur- गंगा में लगातार जलस्तर के बढ़ने का असर भागलपुर में भी दिख रहा है.यहां गंगा खतरे के निशान से 45 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. इस वजह से  अब दियारा इलाके के साथ  ही शहरी क्षेत्र में भी गंगा का पानी प्रवेश कर चुका है ।

भागलपुर के तिलकामांझी विश्वविद्यालय के कैंपस में भी गंगा का पानी प्रवेश कर गया है। विश्वविद्यालय के सीनेट हाल ,पीजी गर्ल्स हॉस्टल समेत कई विभागों में गंगा का पानी घुस गया है ।विश्वविद्यालय में गंगा का पानी घुसने से छात्र छात्राओं के साथ विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को भी आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विश्वविद्यालय के कर्मचारी सुशील मंडल ने कहा कि कुलपति के आदेश पर विश्वविद्यालय में नाव की व्यवस्था कराई गई है जिससे कि छात्र-छात्राओं को आने-जाने में परेशानी ना हो क्योंकि अभी विश्वविद्यालय में पीजी सेमेस्टर 2 का परीक्षा भी चल रहा है। सुशील मंडल ने यह भी कहा कि जिस तरह से लगातार गंगा में जलस्तर में वृद्धि हो रही है यदि इस तरह से वृद्धि होती है तो विश्वविद्यालय के पठन-पाठन पर भी असर पड़ सकता है। कैंपस में जलजमाव होने की वजह से छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है. कई छात्र-छात्रा हाथ में जूता चप्पल लेकर क्लासरूम आते और जाते दिख रहे हैं. वही इस जलजमाव से निजात पाने का विश्वविद्यालय प्रशासन के पास अभी कोई उपाय नहीं दिख रहा है.

 भागलपुर से अजय की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr