darsh news

38 लाख का गांजा बरामद, कई महिला तस्कर गिरफ्तार

Ganja worth Rs 38 lakh recovered, several women smugglers ar

BAGHA-बगहा पुलिस जिला के धनहा रतवल मुख्य मार्ग पर जांच के दौरान गांजा की बड़ी खेप बरामद किया है. इस सम्बन्ध में बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने बताया कि  गांजा तस्करी के बड़े गिरोह का खुलासा करते हुए 5 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों में एक नाबालिक लड़की के साथ 3 महिलाएँ भी शामिल है.बरामद 38 किलोग्राम गांजा की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 38 लाख आंकी गई हैं.

 बताया जाता हैं कि तस्कर पहले शक न हो इसलिए फैमिली का रूप देते है और ट्रॉली बैग के सहारे गांजा की तस्करी करते है। धनहा थानाध्यक्ष के साथ पुलिस टीम ने पटना से यूपी के पडरौना जा रही यात्री बस में छापेमारी कर गांजा की खेप को जब्त किया है गांजा की खेप उड़ीसा से पटना के रास्ते यूपी पहुंच रही थी पुलिस ने 4 ट्रॉली बैग की तलाशी के बाद 38 किलो गांजा को बरामद कर तस्करी के गिरोह का खुलासा किया है 

 बगहा अजय शर्मा की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr