darsh news

मिनटों में खाकपति से करोड़पति बना गैराज मिस्त्री,जानें कैसे सच हुआ सपना..

Garage mechanic's dream of becoming a millionaire from a bus

DARSH NEWS DESK:-करोड़पति से खाकपति बनने की कहानी अक्सर सुनने और देखने को मिलती है ,पर मिनटों में खाकपति से करोड़पति बनने का सपना बिहार के भोजपुर में देखने को मिला है.एक गराज में मिस्त्री का काम करने वाला दीपू ओझा मिनटों में खाकपति से करोड़पति बन गए हैं. घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।इसको लेकर सोसल मीडिया में खबरे वायरल हो रही है.वह ड्रीम-11 के जरिए डेढ़ करोड़ की राशी जीती है. 

 दीपू ओझा भोजपुर  जिले के उदवंतनगर प्रखंड के कोहड़ा गांव का निवासी है. वह गैराड में मिस्त्री का काम करता है और वह अक्सर मोबाइल पर गेम खेलता है.वह गेम के जरिए ही खाकपति से करोड़पति बन गया है। दीपू ओझा ने बताया कि वह पिछले 6 महीना से ड्रीम-11 पर टीम बनाता रहा है,उसे क्रिकेट या क्रिकेटरों के बारे में खास जानकारी नहीं है और वह अंदाज पर ही ड्रीम-11 पर टीम बनाता था.रविवार को उसने आंद्रे रसल को उसने टीम का कप्तान बनाया था। उसके सबसे ज्यादा पॉइंट उसे मिले हैं। जिसमें वह डेढ़ करोड़ की राशि जीत गया। टैक्स उसके खाते में पैसे ट्रांसफर कर दी गई है।अब दीपू अपने मां-पिता से परामर्श करके पैसे को खर्च करने का प्लान करेगा.


Scan and join

darsh news whats app qr