देश ही नहीं विदेशों तक है गया जी की प्रसिद्धि, पितरों के मोक्ष की कामना ले पहुंचे विदेशी मेहमान
देश ही नहीं विदेशों तक है गया जी की प्रसिद्धि, पितरों के मोक्ष की कामना ले पहुंचे विदेशी मेहमान

गया जी: पितृपक्ष का समय चल रहा है और इस समय में बिहार के गया जी का महत्व काफी बढ़ जाता है। कहते हैं कि पितरों के मोक्ष के लिए गया जी में पिंडदान जरुर करना चाहिए। गया जी की प्रसिद्धि देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक है तभी तो विदेशी भी अपने पितरों को पिंडदान करने के लिए गया जी आते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला गुरुवार को जब गया जी में विदेशियों का झुण्ड पिंडदान करने पहुंचा। ये लोग रूस और युक्रेन से गया जी पहुंचे थे जिन्होंने सीताकुंड और प्रेतिशिला में सनातन विधि विधान से अपने पितरों को पिंडदान किया।
यह भी पढ़ें - पटना में साधू के वेश में दो तस्कर गिरफ्तार, बरामद हुई ऐसी चीज जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है प्रतिबंधित...
सभी विदेशी श्रद्धालुओं का नेतृत्व मेला शिविर के संचालक आचार्य माधव जी ने किया और पिंडदान कराया। इस दौरान आचार्य माधव जी ने कहा कि विदेशों में भी हिंदुस्तान की परंपरा को और सनातन धर्म को मानने वाले लोग हैं और वे सनातन धर्म में विश्वास रखते हुए विधि विधान करते हैं। इन चीजों से हमारे देश के युवा पीढ़ी को भी सीख लेनी चाहिए। बता दें कि विदेश से पिंडदान के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने रुद्राक्ष की माला के साथ ही भारतीय संस्कृति के अनुसार ही कपडे भी पहने थे। वे लोग अपने आप को भगवान शिव का भक्त बताते हैं।
यह भी पढ़ें - जितना NDA ने किया लालू जी जीवन भर में नहीं कर सकते, डेहरी में विपक्ष पर बरसे अमित शाह तो अपने नेताओं को कहा...