गया जी में Upendra Kushwaha ने Tejashwi Yadav पर कसा तंज, बोले- Nitish ही अगले बार रहेंगे सीएम, Lalu Yadav हो चुके है एक्सपायरी

Gaya Ji : बिहार के गया जी में सर्किट हाउस में राज्यसभा सांसद वी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव पर तंज करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार में सरकार बनेगी. लाल यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हुए हैं । लेकिन एक भी सभा नहीं कर पाते हैं तो बताइए कि नीतीश कुमार एक्सपायरी है कि लालू यादव एक्सपायरी हो गए हैं. साथ उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में बिहार में विकास की रफ्तार तेजी से हुई है और आने वाले दिनों में भी बिहार विकास की ओर आगे बढ़ रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक गांधी मैदान में 29 जून 2025 को मगध क्षेत्र स्तरीय संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली होने जा रहा है।