darsh news

Bihar Education : बिहार में बिजली की स्थिति सुधरी तो...बदली तस्वीर, स्ट्रीट लाइट में पढ़ाई कर रही है स्नेहा, स्ट्रीट लाइट में पढ़ाई का Video Viral...

gaya ji news : bihaar men bijalii ki sthiti sudharii to...ba

Gaya Ji : शहर से लेकर गांव तक विकास की किरण देखी जा सकती चाहे बात बिहार में सड़कों की करे या फिर बिजली की, शहर से लेकर गांव गांव तक सड़के और बिजली पहुंच गई है जिससे राहगीरों के साथ साथ स्थानीय लोगों को भी काफी फायदा हो रहा है इसी क्रम में एक गांव में सड़क किनारे लगे स्ट्रीट लाइट से भी लोग काफी लाभान्वित हो रहे हैं।


जहां कभी अंधेरा रहता था वहां आज स्ट्रीट लाइट की रोशनी से जगमगा रहा है..और इसका एक सकारात्मक तस्वीर भी सामने आई, जहां एक महादलित टोला की चौथी क्लास की पढ़ने वाली स्नेहा स्ट्रीट लाइट के नीचे पढ़ती हुई दिखाई दे रही है जिसका जिसका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है 


दरअसल यह वायरल वीडियो गयाजी के मानपुर प्रखंड के छोटकी भेड़िया गांव के महादलित टोला की है जिसमें देखा जा सकता है कि रात में घर के बाहर स्ट्रीट लाइट के नीचे सड़क किनारे बैठकर पढ़ रही है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि विकास की छोटी सी किरण गरीबों के लिए कितना मायने रखती है। बता दें की स्नेहा कुमारी चौथी क्लास की छात्रा है और सरकारी स्कूल में पढ़ती है उनके पिता महेश मांझी मजदूरी का काम करते हैं।


गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr