darsh news

बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी,पंचायती राज विभाग में 15 हजार से ज्यादा बहाली..

Good news for the youth of Bihar, more than 15 thousand recr

Patna- बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी है. स्वास्थ्य विभाग के बाद पंचायती राज विभाग ने भी अगले 6 महीना के अंदर  करीब 15000 युवाओं को नौकरी देने का दावा किया है और इसके लिए विभाग की तरफ से अधिकारियों को नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है.
इस संबंध में नीतिश सरकार के पंचायती राज विभाग के मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा. इस वित्तीय वर्ष के 6 महीने के भीतर ही भारती का टारगेट पूरा किया जाएगा.मंत्री ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के संकल्प के तहत 2025 विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख नौकरियों देने का वादा किया है.
उसी के तहत पंचायती राज विभाग में दी जाएगी 15 हजार 610 पदों पर नौकरी दी जाएगी.इनमें कुल स्थायी पदों की संख्या 4351 हैं,जबकि अस्थायी पदों (संविदा) की कुल संख्या 11,259 हैं

 स्थाई पद -

1.पंचायत राज पदाधिकारी-112
2.अंकेक्षक-28
3.पंचायत सचिव-3525
4.निम्नवर्गीय लिपिक-504
5.कार्यालय परिचारी- 05
6.जिला परिषद कनीय अभियंता-104
7.जिला परिषद में निम्नवर्गीय लिपिक-72

 अस्थायी पद (संविदा)..11,259

1.लेखापाल सह IT असिस्टेंट-7070
2.तकनीकी सहायक-556
3.डाटा एंट्री ऑपरेटर-03
4.ग्राम कचहरी सचिव-1400
5.ग्राम कचहरी न्यायमित्र-2230

Scan and join

darsh news whats app qr