darsh news

कॉ0 योगेश्वर गोप की मनाई गयी 17 वीं पुण्यतिथि

Gop gut on jyanti

 कॉ0 योगेश्वर गोप की मनाई गयी 17 वीं पुण्यतिथि


क्रांतिकारी मजदूर आंदोलन के महानायक कॉ० योगेश्वर गोप की 17 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर महासंघ (गोप गुट) के पटना जिला का 22 वां सम्मेलन भी आयोजित किया गया। कॉ० योगेश्वर गोप की 17 वीं पुण्यतिथि एवं 22 वें पटना जिला सम्मेलन के अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए गोप गुट के अध्यक्ष कॉ० रामबली प्रसाद व ऐक्टू राष्ट्रीय सचिव रणविजय कुमार ने कॉ० गोप के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए विस्तार से चर्चा किया और उपस्थित साथियों को कॉमरेड गोप के जीवन से प्रेरणा लेकर मजदूर-कर्मचारियों खासकर निजीकरण -ठीकाकरण के दौर में बड़े पैमाने पर सामने आए ठीका-संविदा ,आउटसोर्स एवं स्कीम वर्कर के अधिकार की रक्षा करने का संकल्प लेने का आह्वान किया l आगे कहा कि मजदूर-कर्मचारियों की मांगों पर समझौताहीन संघर्ष संगठित कर सरकारों को झुकाकर मांगे हासिल करने का नाम योगेश्वर गोप है, इसी व्यक्तितव के कारण कॉ० योगेश्वर गोप मजदूर आंदोलन के क्रांतिकारी आंदोलन के महानायक बने रहेंगे। नेताओं ने कहा कि महासंघ गोप गुट आज दिवंगत गोप जी के रास्ते पर आगे बढ़ते हुए आधुनिक गुलामी की ठीका- मानदेय,आउटसोर्स प्रथा की समाप्ति तथा मोदी-नीतीश सरकार द्वारा 'न्यू पेंशन स्कीम' व 'जबरन सेवानिवृत्ति',जैसे अन्य काले आदेश के जरिए सरकारी कर्मचारियों के अधिकारों में किए जा रहे कटौती के खिलाफ संघर्ष को आगे बढ़ा रहा है। नेताओं ने इन काले आदेशो को रद्द कराने के लिए सरकार के खिलाफ खड़ा हुए आंदोलन को मजबूती प्रदान करने का आह्वान कर्मचारियों-मजदूरों से किया। सीपीआईएम नेता कॉ० रासबिहारी सिंह ने कॉ० गोप के पुरे सांगठनिक जीवन के साथ - साथ पारिवारिक जीवन में बेहतर तालमेल बैठाने की प्रेरणा लेने की बात कही। कार्यक्रम की शुरुआत पटना जिला अध्यक्ष प्रिय रंजना पंजीयार द्वारा झंडोतलन कर किया गया एवं अध्यक्ष सहित सभी आये अतिथियों, प्रतिनिधियों, प्रेक्षकों द्वारा शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया l तत्पश्चात मीटिंग हॉल में सभी सम्मानित लोगों को बैठने के बाद कॉ० योगेश्वर गोप के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुआ।



Scan and join

darsh news whats app qr