चुनावी माहौल के बीच नप गए सरकारी हेडमास्टर, ड्यूटी छोड़ गए थे राजनीतिक...
चुनावी माहौल के बीच नप गए सरकारी हेडमास्टर, ड्यूटी छोड़ गए थे राजनीतिक...
पूर्वी चंपारण: बिहार में लोकतंत्र का महापर्व के रूप में विधानसभा चुनाव का समय है। इस दौरान एक तरफ जहाँ राजनीतिक दल के नेता और कार्यकर्ता अपने उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं तो सभी विभागों के सरकारी कर्मी निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने में। आचार संहिता लागू होने के साथ ही चुनाव आयोग ने सभी सरकारी कर्मियों को राजनीतिक कार्यक्रम और लोगों से दूर रहने की हिदायत दी लेकिन बावजूद इसके कुछ सरकारी कर्मी राजनीतिक गलियारों से अपने आप को दूर नहीं रख सके। ऐसे सरकारी कर्मियों के विरुद्ध अब विभागों ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।
इसी कड़ी में पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र में एक प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के आरोप में एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक नप गए। दरअसल हरसिद्धि के राजकीय मध्य विधायाली कोबया के प्रधानाध्यापक बीरेंद्र महतो को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सस्पेंड कर दिया। उनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने सरकारी निर्देशों की अवहलेना करते हुए चुनाव प्रचार में भाग लिया और एक प्रत्याशी विशेष के समर्थन में चुनाव प्रचार में भी गए। अब जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उनके विरुद्ध कार्रवाई शुरू करते हुए निलंबन का आदेश जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें - रिकॉर्ड वोटिंग ही नहीं, पहले चरण के मतदान में इस मामले में भी टूटा रिकॉर्ड, पहले नंबर पर जन सुराज तो दूसरे पर RJD...
अपनी ड्यूटी छोड़ राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल प्रधानाध्यापक पर आरोप है कि उन्होंने राजनीतिक कार्यक्रम में भाग लिया। अब इस मामले में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में हेडमास्टर की मौजूदगी और नारेबाज़ी साफ दिखाई दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद मोतिहारी के जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार गिरी ने बीडीओ को जांच का जिम्मा सौंपा और कार्रवाई कर दी।
यह भी पढ़ें - पप्पू यादव का यह बयान खिंसका देगा तेजस्वी के पैरों तले जमीन, इस सीट को पूर्णिया बनाने की कर दी तैयारी...
पूर्वी चंपारण से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट