सरकारी आवास किसी की बपौती नहीं..., पूर्व मुख्यमंत्री को नहीं दिया जायेगा.., गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा...
सरकारी आवास किसी की बपौती नहीं..., पूर्व मुख्यमंत्री को नहीं दिया जायेगा.., गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा...
पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव और नई सरकार के गठन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को नया आवास आवंटित होने का मामला इन दिनों सियासी बवाल मचा हुआ है। राबड़ी देवी को नया आवास आवंटित होने के बाद राजद भाजपा की साजिश बता रही है और वर्तमान आवास किसी भी सूरत में खाली नहीं करने की बात कर रही है। इस मामले में बयानबाजी भी खूब हो रही है।
इस संबंध में बात करते हुए उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने दो टूक कहा कि सरकारी आवास का मालिक जनता होती है कोई नेता नहीं। यह किसी की बपौती नहीं है कि वह जब तक चाहे रहेंगे। सम्राट चौधरी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि नियम के अनुसार किसी भी पूर्व मुख्यमंत्री को सरकारी आवास नहीं दिया जा सकता है। वह विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष हैं इसलिए उन्हें उस केटेगरी के हिसाब से आवास आवंटित किया गया है, जो कि उन्हें मान लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें - CM नीतीश ने एक साथ 10 लाख महिलाओं को दी खुशखबरी, एक बार में भेजे...
सम्राट चौधरी ने कहा कि पिछले 28 वर्षों में मैं खुद 6 बार आवास बदल चुका हूँ। यह सरकारी आवास जान प्रतिनिधियों को उनके केटेगरी के हिसाब से आवंटित किया जाता है। उन्होंने राजद प्रदेश अध्यक्ष के बयान 'जो करना है करें, हम डेरा खाली नहीं करेंगे' पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि यह तो राजद की अराजकता फ़ैलाने वाली भाषा है। अब बिहार में किसी तरह की गुंडागर्दी नहीं चलेगी, कानून का राज है और सबको कानून के अनुसार चलना ही पड़ेगा। उन्हें वर्तमान आवास भी सरकार ने दिया था, अभी भी सरकार ही दे रही है तो उन्हें चुपचाप अवास बदल लेना चाहिए। वह सदन में नेता प्रतिपक्ष हैं तो सरकार उनका सम्मान कर रही है, उन्हें भी सम्मान करना चाहिए।
बता दें कि बीते दिनों भवन निर्माण विभाग ने पत्र लिख कर पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी को अवगत कराया कि अब बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष को 39 हार्डिंग रोड आवास दिया जायेगा। भवन निर्माण विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि राबड़ी देवी को अब 39 हार्डिंग रोड का आवास आवंटित किया गया है।
यह भी पढ़ें - पार्टी के 25वें स्थापना दिवस समारोह में नहीं पहुंच सके चिराग पासवान, ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा...