darsh news

गुलजारबाग के 72 नंबर गुमटी पर बनेगा लाइट AROV? रेलवे की केंद्रीय टेक्निकल टीम ने किया निरीक्षण...

पटना सिटी के गुलजारबाग स्थित 72 नंबर गुमटी पर लगातार लगने वाले जाम की समस्या को देखते हुए रेलवे की केंद्रीय टेक्निकल टीम ने आज मंगलबार को स्थल का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण प्रस्तावित लाइट आरोवी (ऑवर रोड ओवर ब्रिज) निर्माण को लेकर किया गया।

Guljarbag ke 72 number gumti par banega Light AROV? Railway
गुलजारबाग के 72 नंबर गुमटी पर बनेगा लाइट AROV- फोटो : Darsh News

Patna City : पटना सिटी के गुलजारबाग स्थित 72 नंबर गुमटी पर लगातार लगने वाले जाम की समस्या को देखते हुए रेलवे की केंद्रीय टेक्निकल टीम ने आज मंगलबार को स्थल का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण प्रस्तावित लाइट आरोवी (ऑवर रोड ओवर ब्रिज) निर्माण को लेकर किया गया। टीम के साथ अनुमंडल पदाधिकारी सत्यम सहाय भी मौजूद रहे। एसडीओ सत्यम सहाय ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा लंबे समय से इस गुमटी पर जाम से निजात पाने के लिए आरोवी की मांग की जा रही है। टीम को जनता की समस्याओं से अवगत कराया गया है। निरीक्षण के दौरान रेलवे के आसपास के क्षेत्रों का भी गहन सर्वे किया गया ताकि आने-जाने वाले मार्गों पर ब्रिज बनने से ट्रैफिक और जाम की समस्या न उत्पन्न हो।स्थानीय लोगों ने भी आरोवी निर्माण की मांग को उचित बताया और कहा कि इससे हजारों लोगों को राहत मिलेगी। किसान आयोग के अध्यक्ष रूप नारायण मेहता ने कहा कि अगर गुमटी को पूरी तरह बंद कर दिया गया तो किसानों और सब्जी विक्रेताओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। फुट ब्रिज के विकल्प को उन्होंने अव्यवहारिक बताया क्योंकि इससे सुदर्शन पथ पर और अधिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।रेलवे टीम जल्द ही डिजाइन तैयार कर प्रस्ताव को अंतिम रूप देगी। लोगों को उम्मीद है कि वर्षों से लंबित यह परियोजना अब धरातल पर उतरेगी और क्षेत्र को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी।        



पटना सिटी से मुकेश कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr