darsh news

नालंदा में स्कूल के छत का प्लास्टर गिरने से आधा दर्जन छात्र जख्मी, अस्पताल में भर्ती...

नालंदा में स्कूल के छत का प्लास्टर गिरने से आधा दर्जन छात्र जख्मी, अस्पताल में भर्ती...

Half a dozen students injured in Nalanda school roof plaster
नालंदा में स्कूल के छत का प्लास्टर गिरने से आधा दर्जन छात्र जख्मी, अस्पताल में भर्ती...- फोटो : Darsh News

नालंदा: बड़ी खबर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा से है जहां एक सरकारी विद्यालय के छत का प्लास्टर गिरने से कई छात्र जख्मी हो गए। छात्रों के ऊपर प्लास्टर गिरने की वजह से मौके पर अफरातफरी मच गई। आनन फानन में लोगों ने सभी बच्चों को अस्पताल पहुँचाया जहाँ से उन्हें बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया। घटना नालंदा के गिरियक थाना क्षेत्र के इशापुर प्राथमिक विद्यालय की है।

मामले में स्थनीय लोगों ने बताया कि स्कूल भवन की स्थिति करीब दो वर्षों से खराब है लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। मजबूरन शिक्षक और छात्र अपनी जान हथेली पर रख पर पठन पाठन करते हैं। आज इस स्कूल में छत का प्लास्टर अचानक छात्रों के ऊपर गिर गया जिसमें करीब आधा दर्जन छात्र छात्रा जख्मी हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए गिरियक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया जहाँ से डॉक्टरों ने उन्हें विम्स पावापुरी रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें     -    18 को शपथ ग्रहण करेंगे तेजस्वी, कहा 'हमलोग करेंगे क्लीन स्वीप और बनायेंगे नौकरी वाली सरकार..'

मामले में छात्रों ने बताया कि गनीमत थी कि जिस वक्त घटना घटी उस वक्त लंच ब्रेक था और अधिकतम छात्र बाहर थे इसलिए कम छात्र जख्मी हुए। अगर यह स्कूल में पठन पाठन के समय में घटना घटती तो जख्मी छात्रों की संख्या बढ़ सकती थी। घायल बच्चों की पहचान अनमोल कुमार, सत्या कुमार, विक्की कुमार, सुहानी कुमारी प्रिंस कुमार के रूप में की गई। जख्मी सभी छात्र छठी एवं सातवीं कक्षा के विद्यार्थी हैं। मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी आनंद विजय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। डॉक्टरों ने बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर बताई है। पुरे मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें     -    बिहार चुनाव एग्जिट पोल को पप्पू यादव ने नकारा, दिल्ली ब्लास्ट को लेकर भी कह दी बड़ी बात...


Scan and join

darsh news whats app qr