HAM के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तेजस्वी को कह दिया 'नकलची बंदर', चिराग और NDA में सीट शेयरिंग को लेकर भी...
HAM के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तेजस्वी को कह दिया 'नकलची बंदर', चिराग और NDA में सीट शेयरिंग को लेकर भी...

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। एक तरफ महागठबंधन के लोग बिहार और केंद्र की सरकार पर लोगों को ठगने का आरोप लगा रहे हैं तो दूसरी तरफ सत्तापक्ष विपक्ष पर भ्रम फ़ैलाने का आरोप लगा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को बिहार के मंत्री एवं हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने तेजस्वी यादव पर कई कटाक्ष किये वहीं चिराग पासवान को लेकर भी कुछ अच्छा ही कहा।
अपने पिताजी से पूछें सवाल
मंत्री संतोष सुमन ने तेजस्वी यादव के सवालों को लेकर कहा कि ये तो तेजस्वी यादव को ही बताना चाहिए कि दो पीढ़ी का भविष्य खराब हुआ है तो कैसे। राजद में क्या एक वही चेहरा हैं? अगर उनके पास जनता से जुड़ा सवाल है तो वे सदन में उठाते लेकिन उनके पास कोई सवाल है ही नहीं। वे पिछले दरवाजे से जनता को समझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन बिहार की जनता खुद सब समझती है। बिहार की जनता को एनडीए पर पूरा भरोसा। तेजस्वी यादव राज्य में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सवाल करते हैं तो उन्हें ये सवाल अपने पिता जी से पूछनी चाहिए थी कि क्या हालत थी।
जहां जाने से डरते थे लोग वहां आज तेजस्वी कर रहे डांस
उस जंगलराज में कितनी महिलाएं सुरक्षित रहती थी आज तो तेजस्वी यादव सड़क पर जा कर डांस भी कर रहे हैं। जहां तेजस्वी जी डांस कर रहे थे वहां लोग जाने से डरते थे लेकिन आज उनके पिता जी भी आइसक्रीम खाने जाते हैं। हमने हर वर्ग के लोगों के लिए काम किया है और हर क्षेत्र में हमने विकास किया है। एनडीए की सरकार में आज PMCH विश्वस्तरीय बन रहा है, हम युवाओं को रोजगार दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने 20 लाख नौकरी और रोजगार का वादा किया था लेकिन वह आंकड़ा आज 49 लाख पार हो चुका है। हम बिहार में युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए कई तरह की सुविधाएँ दे रहे हैं और अगला पांच वर्ष बिहार के लिए स्वर्णिम काल होगा।
यह भी पढ़ें - हे मंगलराज वाले! तेजस्वी ने एक बार फिर शिक्षा व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार को घेरा, कहा 'संघी ट्यूशन...'
नकलची बंदर की तरह कर रहे हैं बात
वहीं तेजस्वी यादव के दो पीढ़ियों को बर्बाद करने के सवाल पर कहा कि ये तो उन्हें खुद ही बताना चाहिए। राजद में क्या वे अकेले हैं, उन्हें बहुत प्यार है दलित और पिछड़ों से तो वे किसी अन्य को चेहरा बना दें। वे भी दो बार उप मुख्यमंत्री बने थे तब उनकी सोच कहाँ थी, उस समय कुछ काम तो कर लेते। उन्हें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देना चाहिए कि उन्हें अपने साथ रख कर सब कुछ सिखा दिया। आज वे नकलची बंदर की तरह बस क्रेडिट लेने में जुटे हुए हैं तो जनता सब समझती है। उनके कार्यकाल में बिहार में कुछ नहीं था। रोजगार और नौकरी तो छोड़ दीजिये जो कर्मी थे उन्हें समय से वेतन नहीं मिलता था। आज जब सब कुछ पटरी पर आ गया है तो वे ज्ञान बघार रहे हैं।
NDA में उम्मीदवार पार्टी का नहीं गठबंधन का होगा
मंत्री संतोष सुमन ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को जननायक की उपाधि दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज हम अगर अपने आप को बाबा साहेब कहने लगे तो क्या हम अंबेडकर हो जायेंगे। महापुरुष बार बार पैदा नहीं होते और अगर कोई अपनी तुलना महापुरुषों से करते हैं तो वे बेकार कर रहे हैं। हम महापुरुषों का अनुसरण कर सकते हैं लेकिन बन नहीं सकते हैं। वहीं NDA में सीट शेयरिंग के मामले में मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि NDA में बीच बीच में सर्वे होते रहता है और सबको पता होता है कि कौन कहाँ से चुनाव लडेगा। हमारा कोई भी प्रत्याशी किसी एक पार्टी का नहीं होगा बल्कि वह गठबंधन का होगा। कोई भी प्रत्याशी को बस एक सिंबल दिया जायेगा जबकि चुनाव गठबंधन लडेगा। वहीं हम कितने सीट पर चुनाव लड़ेगी और चिराग पासवान के 243 सीट पर चुनाव लड़ने के सवाल पर मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि ये सब जब हमारे नेता एकसाथ बैठ कर चर्चा करेंगे तब बता दिया जायेगा। बाकि हमलोग सभी मिल कर 243 सीटों पर अपनी तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए बैठक की जाएगी और बैठक में निर्णय लिया जायेगा कि कौन उम्मीदवार अधिक सही है उसके अनुसार फिर उम्मीदवार का चयन किया जायेगा।
यह भी पढ़ें - अचानक तेजस्वी ने कांग्रेस के साथ बुलाई बैठक, सीट शेयरिंग पर हो सकती है बातचीत...
पटना से कुमार मनीष की रिपोर्ट