darsh news

BREAKING:ईरान में हमास का सुप्रीम कमांडर मारा गया..

Hamas' supreme commander killed in Iran

Breaking - भारी खबर ईरान से है जहां हमास के सुप्रीम कमांडर को मार गिराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार फिलिस्तीन में सक्रिय उग्रवादी संगठन हमास का सुप्रीम कमांडर इस्माइल हानिये मारा गया है। उसे ईरान में ही मंगलवार को उस वक्त मार गिराया गया, जब वह ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ समारोह में जा रहा था. इसके साथ ही एक बॉडीगार्ड के भी मारे जाने की खबर है.

बताते चलें कि इसराइल हमास कमांडर को काफी दिनों से खोज रहा था.


Scan and join

darsh news whats app qr