darsh news

Scam 2010 : मुश्किल में हंसल मेहता, सहारा ग्रुप करेगा केस

Hansal Mehta Scam 2010

'स्कैम 1992' और 'स्कैम 2003' के बाद डायरेक्टर हंसल मेहता ने 'स्कैम 2010 : द सुब्रत रॉय सागा' की घोषणा की थी. सोनी लिव पर वेब सीरीज स्कैम 2010 रिलीज़ होने वाली है लेकिन उससे पहले हंसल मेहता की परेशानी बढ़ सकती हैं. सहारा ग्रुप ने इस सीरीज के एनाउंसमेंट की निंदा की है. इतना ही नहीं, सहारा ग्रुप ने कहा है कि वो शो मेकर्स के खिलाफ लीगल एक्शन भी ले सकते हैं. 

हंसल मेहता की बढेंगी मुश्किलें ? 

सहारा ग्रुप ने इस सीरीज को अपमानजनक बताते हुए इसकी घोर निंदा की है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सहारा ग्रुप शो मेकर्स के खिलाफ उचित क़ानूनी कार्यवाई पर विचार कर रहा है.हंसल मेहता ने गुरुवार को 'स्कैम 2010 : द सुब्रत रॉय सागा' की घोषणा की थी. 


सहारा इंडिया ने जारी किया बयान

सहारा इंडिया की ओर से जारी किए गए बयान में इस सीरीज को सस्ती और व्यापक पब्लिसिटी बताया है. सहारा ग्रुप ने कहा कि सेबी और सहारा के बीच विवाद अभी भी सुप्रीम कोर्ट में लंबित पड़ा है और उक्त मामले की कार्यवाही को प्रभावित करने का कोई भी प्रयास कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट होगा. इसके अलावा ऐसे कृत्य आपराधिकता की श्रेणी में आएंगे. सहारा इंडिया ने दावा किया है कि सहारा इंडिया परिवार कभी भी किसी भी तरह के चिट फंड में शामिल नहीं था.

Scan and join

darsh news whats app qr