राहुल की यात्रा के बाद बिहार में फिर होगा कांग्रेस नेताओं का महाजुटान, राहुल-खड़गे के साथ ही जुटेंगे देश भर के...
बिहार में मजबूत हुई या होने की कोशिश में है कांग्रेस, इस दिन पटना में राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में जुटेंगे देश भर के नेता

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस बिहार में पार्टी किस स्थिति मजबूत करने की दिशा में लगातार काम कर रही है। अभी हाल ही में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के बाद अब एक बार फिर पटना में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का महाजुटान होने जा रहा है। राजधानी पटना में आगामी 24 सितंबर को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी जिसमें राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस के सभी बड़े नेता शामिल होंगे। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में वोट चोरी और गहन मतदाता पुनरीक्षण पर विशेष फोकस होगा इसके साथ ही बिहार में विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा हो सकती है। राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो कांग्रेस बिहार में खुद को बेहतर साबित करने में जुटी हुई है और इसी कोशिश में बिहार में बड़े नेताओं का महाजुटान होने जा रहा है।
बता दें कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को बिहार में काफी प्रतिक्रिया मिली और इसके बाद अब कांग्रेस का मनोबल काफी हाई है। कांग्रेस बिहार चुनाव में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है और अपने ऊपर राजद का पिछलग्गू होने के आरोप को भी गलत साबित करने में जुटी हुई है। बता दें कि राहुल गांधी की यात्रा में तेजस्वी यादव भी मौजूद थे लेकिन लोगों के फोकस में राहुल गांधी ही रहे जिसके बाद तेजस्वी यादव इन दिनों पांच दिनों की बिहार अधिकार यात्रा पर हैं। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपनी मजबूती दिखाने की कोशिश में जुटी हुई है और सीट शेयरिंग में भी अपनी शर्त मनवाने पर अड़ी हुई है।
यह भी पढ़ें - खगड़िया में हेलिकॉप्टर से उड़ने हेलीपैड पहुंचे थे तेजस्वी लेकिन बुलाना पड़ा ट्रैक्टर, इस बीच एक और...
इसी के मद्देनजर कांग्रेस ने अब अपने उम्मीदवारों के चयन पर भी गहन मंथन शुरू कर दिया है और आज राजधानी पटना में स्थित कार्यालय में कांग्रेस की राज्य चुनाव कमीटी की पहली बैठक भी बुलाई गई है। बैठक में आगामी चुनाव को लेकर रणनीति, उम्मीदवारों के चयन समेत अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। राज्य चुनाव कमिटी की बैठक में सभी 39 सदस्यों के साथ ही सभी सांसद, विधायक, एमएलसी, कांग्रेस के बिहार सचिव, कार्यसमिति सदस्य और पार्टी के अन्य संगठन के प्रमुख शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें - धार्मिक न्यास समागम का सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन, दोनों डिप्टी सीएम भी रहे मौजूद