बुलेट से आया और पुल पर खड़ी कर कूद गया नदी में, फिर तो...
बुलेट से आया और पुल पर खड़ी कर कूद गया नदी में, फिर तो...

कटिहार: कटिहार में एक व्यक्ति के नदी में कूदने का मामला सामने आया है। व्यक्ति के नदी में कूदने की खबर के बाद उसकी खोजबीन की जा रही है। घटना कटिहार के कुरसेला थाना क्षेत्र के एनएच 31 कोसी पुल पर की है जहां एक व्यक्ति बुलेट बाइक से आया और पुल पर से नदी में कूद गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस बाइक को जब्त कर छानबीन करते हुए युवक की तलाश में जुट गई। घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शी एक किशोरी ने बताया कि हमलोग पुल के नीचे मवेशी चरा रहे थे तभी एक व्यक्ति बुलेट से पुल पर आया और बाइक खड़ी कर नदी में कूद गया।
यह भी पढ़ें - यहां कांग्रेस के लिए है अच्छी खबर, अगर ये बने उम्मीदवार तो चौरसिया समाज...
नदी में कूदते ही वह पानी की धारा के साथ बहने लगा। पानी में कुछ दूर आगे जाने के बाद वह एक बार पानी से ऊपर की तरफ आया और फिर पानी के नीचे चला गया। व्यक्ति बचाने की गुहार लगा रहा था। मौके पर पहुंचे गोताखोर सरवन कुमार सिंह ने बताया कि पूर्णिया नंबर की बुलेट गाड़ी थी जिसे कुर्सेला पुलिस अपने साथ लेकर थाना गई है। वही कुर्सेला थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि अभी तक बुलेट सवार की पहचान नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें - पितृपक्ष मेला की तैयारी हो गई है पूरी, डीएम ने प्रेस वार्ता कर बताया...