5 वर्ष सीधे वोट मांगने आये हैं नहीं मिलेगा, जनसंपर्क के दौरान लोगों का गुस्सा देख BJP विधायक को भागना पड़ा...
5 वर्ष सीधे वोट मांगने आये हैं नहीं मिलेगा, जनसंपर्क के दौरान लोगों का गुस्सा देख BJP विधायक को भागना पड़ा...
गया जी: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। लोगों से मिल कर प्रत्याशी और उनके समर्थक अपने समर्थन में वोट देने की अपील कर रहे हैं लेकिन गया जी में एक भाजपा के विधायक को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। विधायक जैसे ही जनसंपर्क के लिए पहुंचे लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी और खुल कर कहा कि मोदी के नाम पर वोट नहीं मिलेगा। इस दौरान लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पिछले कार्यकाल का हिसाब माँगा।
मामला गया जी के वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र का है जहाँ भाजपा के विधायक वीरेंद्र सिंह जब जनसंपर्क करने के लिए कंधरिया गांव पहुंचे तो आक्रोशित लोगों ने गुस्से के साथ उनका स्वागत किया। लोगों का विरोध चरम पर देख विधायक वहां से अपने समर्थकों के साथ भागने में ही अपनी भलाई समझी और निकल लिए। लोगों ने कहा कि पिछले चुनाव में आये थे और फिर पूरे 5 वर्षों तक लगातार गायब रहे फिर से वोट मांगने पहुंचे हैं। उन्होंने अब तक एक भी विकास का काम नहीं किया। क्षेत्र में न तो सड़कें बनी, न ही कोई अन्य विकास का काम शुरू हुआ। इतना ही नहीं वोट लेने के बाद विधायक पूरे 5 वर्षों तक क्षेत्र में दर्शन तक देने नहीं आये।
यह भी पढ़ें - बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान JP Nadda ने बताया RJD का फुलफॉर्म, कहा 'इनकी नियत आज भी 20 वर्ष पुरानी ही है...'
गुस्साई भीड़ लगातार विधायक वीरेंद्र सिंह से पिछले पांच वर्षों का हिसाब मांग रही थी साथ ही मुर्दाबाद के नारे लगा रही थी। इस दौरान लोगों ने कहा कि इस बार आपका जमानत तक जब्त हो जायेगा।स्थिति बिगड़ता देख प्रशासन और विधायक के सहयोगियों ने किसी तरह उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। मौके पर जमानत जब्त और “विकास नहीं, तो वोट नहीं” जैसे नारे भी गूंजे। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब वे केवल उन नेताओं को समर्थन देंगे जो जनता के बीच रहकर काम करेंगे, न कि केवल चुनाव के वक्त दिखाई देंगे। वहीं, विधायक वीरेंद्र सिंह ने घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
यह भी पढ़ें - जेल में बंद बाहुबली मुन्ना शुक्ला की प्रत्याशी बेटी को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस को आये कॉल के बाद...