पंजाब से आ कर पटना में करता था हथियारों का तस्करी, पुलिस ने एक को दबोचा...
पंजाब से आ कर पटना में करता था हथियारों का तस्करी, पुलिस ने एक को दबोचा...

पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां पुलिस ने एक अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर के पास से कई हथियार भी बरामद किया है। मामले में पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि पटना सिटी के चौक थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि एक स्थानीय गेस्ट हाउस में एक युवक भारी मात्रा में हथियार के साथ रुका है। पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक पंजाबी युवक जसकरण सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक तीन पिस्तौल, 7 मैगजीन और 5 खोखा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि युवक ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह हथियार की अवैध खरीद बिक्री करता था। फ़िलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें - मेरी हत्या करने की थी साजिश, तेजस्वी के एक्टिव होने पर मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा 'यूट्यूबर ने खुद ही...'
वहीं एक सवाल के जवाब में एसएसपी ने कहा कि जानकारी मिल रही है कि गिरफ्तार युवक पहले गुरुद्वारा में सेवादार था जिसकी जांच की जा रही है और जल्द ही युवक के आपराधिक इतिहास का भी पता लगा लिया जायेगा। एसएसपी ने बताया कि युवक ने पूछताछ में बताया है कि वह पंजाब से यहां आता था और हथियार खरीद कर फिर दूसरे लोगों को सप्लाई करता था। फ़िलहाल यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि युवक का हथियार तस्करी में पंजाब से कोई कनेक्शन है या नहीं साथ ही अन्य कई मुद्दों पर भी छानबीन की जा रही है।